0

निमाड़ के प्रसिद्ध संत सियाराम बाबा हुए ब्रह्मलीन: सुबह 6.10 बजे ली अंतिम सांस; शाम 4 बजे होगी अंत्येष्टि, सीएम होंगे शामिल – Khargone News

संत श्री सियाराम बाबा का बुधवार सुबह 6:10 बजे निधन हो गया।

निमाड़ के प्रसिद्ध संत श्री सियाराम बाबा (110) का बुधवार मोक्षदा एकादशी को बुधवार सुबह 6:10 बजे निधन हो गया। निमाड़ सहित देश प्रदेश में उनके अनुयायियों में शोक की लहर है।

.

बाबा पिछले 10 दिनों से निमोनिया से पीड़ित थे। मेडिकल टीम की निगरानी में स्वास्थ्य की निगरानी हो रही थी। शाम 4 नर्मदा नदी किनारे भटयान आश्रम क्षेत्र में अंत्येष्टि होगी। इसमें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी शामिल होंगे।

1933 से नर्मदा किनारे रहकर की तपस्या

उनके अनुयायियों ने बताया कि संत सियाराम बाबा का असली नाम कोई नहीं जानता। वह 1933 से नर्मदा किनारे रहकर तपस्या कर रहे थे। उन्होंने अपने तप और त्याग से लोगों के हृदय में जगह बनाई। बाबा ने नर्मदा किनारे 10 वर्षों तक खड़े रहकर मौन तपस्या की थी। उसके बाद पहली बार उनके मुंह से “सियाराम” का उच्चारण हुआ था। तब से लोग उन्हें संत सियाराम बाबा के नाम से पुकारते हैं।

बाबा पिछले 7 दशक से लगातार श्री रामचरितमानस का पाठ कर रहे हैं। उनके आश्रम में श्रीराम धुन 24 घंटे चल रही है। वे अपने शिष्यों से महज ₹10 भेंट ही लेते हैं। सियाराम बाबा ने नागलवाड़ी धाम और खारघर इंदौर की सीमा स्थित जामगेट के पास स्थित विंध्यवासिनी मां पार्वती मंदिर में 25 लाख रुपए से ज्यादा की रकम मंदिर निर्माण में भेंट की है। अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण में भी 2 लाख रुपए भेंट भेज चुके हैं। क्षेत्र में उनके अनुयायियों के लिए यात्री प्रतीक्षालय भी बनवा चुके हैं।

#नमड़ #क #परसदध #सत #सयरम #बब #हए #बरहमलन #सबह #बज #ल #अतम #सस #शम #बज #हग #अतयषट #सएम #हग #शमल #Khargone #News
#नमड़ #क #परसदध #सत #सयरम #बब #हए #बरहमलन #सबह #बज #ल #अतम #सस #शम #बज #हग #अतयषट #सएम #हग #शमल #Khargone #News

Source link