– ब्रिज का निर्माण तेज करने को हटा रहे बस स्टॉप, सड़क सुधारने के बाद लागू होगा डायवर्शन
इंदौर. निरंजनपुर चौराहे पर ओवर ब्रिज निर्माण में बाधक बीआरटीएस लेन को बंंद कर बस स्टॉप तोड़ा जा रहा है। बसें भी साइड में खड़ी हो रही हैं। एमआर-11 के चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने के साथ सड़क सुधार के बाद ट्रैफिक का डायवर्शन होगा।
एमपीआरडीसी द्वारा निरंजनपुर चौराहे पर ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। काम में तेजी लाते हुए स्कीम नं. 114 के चौराहे से निरंजनपुर चौराहे तक बीआरटीएस लेन को बंद कर रेलिंग हटाकर बैरिकेडिंग की जा रही है। निरंजनपुर चौराहे पर बने बीआरटीएस के बस स्टॉप को भी तोड़ा जा रहा है। यहां लगी मशीनें एआइसीटीएसएल प्रबंधन ने हटा ली हैं। बसें भी साइड से चल रही हैं। यहां सड़क किनारे टिकट टेबल लगाकर कर्मचारी को तैनात किया गया है। साइड में टिकट खिड़की बनाने की एआइसीएसएल ने तैयारी की थी, लेकिन जहां खिड़की बनाई जा रही थी, वह निजी जमीन है। कर्मचारियों का कहना है कि जमीन मालिक ने किराए के रूप में बड़ी रकम की मांग की, जिससे अभी कर्मचारी को टिकट के लिए सड़क पर ही बैठा दिया है।
गलियों से गुजरेंगे भारी वाहन
एसीपी ट्रैफिक मनोज खत्री ने बताया कि ब्रिज निर्माण में तेजी के लिए ट्रैफिक को चौराहे पर बंद किया जाना है। एमआर-11 पर खालसा चौक की ओर निरंजनपुर चौराहे के पहले ट्रैफिक सिग्नल लगाकर भारी वाहनों को न्यू लोहा मंडी की ओर मोड़ा जाएगा। यहां से वे मांगलिया की ओर जा सकेंगे। दूसरी ओर भी गलियों से वाहनों को मोड़ा जाएगा। यहां सड़क की हालत ठीक नहीं है। जब तक सड़क ठीक नहीं की जाती, तब तक डायवर्शन नहीं किया जाएगा। मालूम हो, सरकार ने बीआरटीएस हटाने की घोषणा की है, लेकिन सत्यसाईं चौराहे से निरंजनपुर चौराहे के करीब 2 किलोमीटर के हिस्से में काफी समय से बीआरटीएस बंद है।
Source link
#नरजनपर #चरह #पर #बस #सटप #टटन #शर #नए #सगनल #स #सधरग #टरफक #Patrika #News
https://www.patrika.com/news-bulletin/bus-stop-at-niranjanpur-crossing-started-breaking-down-new-signal-will-improve-traffic-19238115