0

निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर‎: 12 किमी की टनल से कान्ह नदी शिप्रा में नहीं मिलेगी – Ujjain News

कान्ह डक्ट परियोजना में 12 किमी लंबी टनल का निर्माण होगा। परियोजना का निर्माण सितंबर-2027 तक पूरा करने का टारगेट रखा है। दावा किया जा रहा है कि परियोजना के पूर्ण होने के बाद शिप्रा नदी में कान्ह का दूषित पानी नहीं मिलेगा।

.

कार्य की प्रगति जानने के लिए शनिवार को कलेक्टर नीरजकुमार सिंह ने जल संसाधन विभाग के अफसरों के साथ में निर्माणाधीन स्थल का निरीक्षण किया। परियोजना पर करीब 919.94 करोड़ रुपए खर्च होंगे, जिसमें करीब 18.15 किमी लंबाई में क्लोज डक्ट निर्माण होगा और 12 किमी लंबाई में टनल निर्माण होगा। सर्वप्रथम कलेक्टर ने ग्राम जमालपुरा में प्रगतिरत क्लोज डक्ट निर्माण कार्य का स्थल निरीक्षण करते हुए योजना की प्रगति के संबंध में विभागीय अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली।

विभागीय अधिकारी एवं निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि को योजना को समयबद्ध तरीके से प्लान करते हुए निर्माण कार्य की प्रगति को बनाए रखने के आदेश दिए। उन्हाेंने कहा कि परियोजना के निर्माण में किसी प्रकार की कठिनाई आए तो समय रहते हुए अवगत कराया जाए। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि परियोजना का निर्माण कार्य सितंबर 2027 तक पूर्ण किए जाने का लक्ष्य है।

गंगेड़ी में प्लांट की क्षमता देखी अधिकारियों ने ग्राम गंगेड़ी में परियोजना के निर्माण के लिए स्थापित बैचिंग प्लांट भी देखा। इसमें प्लांट की क्षमता एवं निर्माण कार्यक्रम की जानकारी ली गई। कान्ह डायवर्शन क्लोज डक्ट परियोजना में टनल वाले भाग में कुल चार शाफ्ट का निर्माण भी प्रस्तावित हैं। इसमें ग्राम बामोरा में स्थित शाफ्ट नं. 3 का स्थल निरीक्षण भी किया गया। इस दौरान शाफ्ट की खुदाई एवं टनल निर्माण कार्य की प्रगति एवं संपूर्ण कार्य पूर्ण किए जाने की समय सीमा की जानकारी ली गई।

#नरकषण #करन #पहच #कलकटर #कम #क #टनल #स #कनह #नद #शपर #म #नह #मलग #Ujjain #News
#नरकषण #करन #पहच #कलकटर #कम #क #टनल #स #कनह #नद #शपर #म #नह #मलग #Ujjain #News

Source link