0

निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरकर सुपरवाइजर की मौत: लिफ्ट इंस्टॉल करते समय ट्रॉली पकड़ने में फिसला था पैर; पुलिस कर रही जांच – Bhopal News

गगन (मृतक) रायसेन रोड स्थित एक कॉलोनी में रहते थे।

रायसेन रोड स्थित एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माणाधीन छात्रावास में काम कर रहे कांट्रेक्टर की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब 36 वर्षीय गगन गर्ग काम कर रहे थे। उस समय वहां कई मजदूर भी मौजूद थे।

.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम थे या नहीं।

बताया जा रहा है कि उस समय गगन अपनी टीम के साथ मिलकर सामान चढ़ाने की लिफ्ट इंस्टॉल कर रहे थे। अचानक ट्रॉली फिसलने के चलते गगन ने ट्रॉली पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन इस प्रयास में उनका पैर भी फिसल गया। करीब 30 फीट नीचे गिरने से उन्हें गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

इलाज के दौरान हुई माैत

बिलखिरिया पुलिस के अनुसार, गगन रायसेन रोड स्थित एक कॉलोनी में किराए के मकान में रहते थे। सोमवार को वह निर्माणाधीन छात्रावास की तीसरी मंजिल पर काम कर रहे थे। हादसे के बाद मजदूरों ने तुरंत उन्हें पास के निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां करीब तीन घंटे तक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

#नरमणधन #बलडग #स #गरकर #सपरवइजर #क #मत #लफट #इसटल #करत #समय #टरल #पकड़न #म #फसल #थ #पर #पलस #कर #रह #जच #Bhopal #News
#नरमणधन #बलडग #स #गरकर #सपरवइजर #क #मत #लफट #इसटल #करत #समय #टरल #पकड़न #म #फसल #थ #पर #पलस #कर #रह #जच #Bhopal #News

Source link