0

निलंबित पटवारियों का रिकॉर्ड नहीं: भू अभिलेख शाखा में लिखित जानकारी नहीं; निलंबित पटवारियों के पद रिक्त – Jabalpur News

बीते कुछ सालों में जबलपुर लोकायुक्त ने कई अधिकारी-कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था, इसमें राजस्व विभाग के पटवारी और आरआई भी शामिल हैं। निलंबित अधिकारियों की सूची भू-अभिलेख विभाग के पास होना चाहिए पर ताज्जुब की बात यह है कि उनके पास निल

.

जिसके चलते उसकी कोई जानकारी जिला प्रशासन के पास नहीं है, राजस्व निरीक्षक और पटवारी की कई बार अधिकारियों को भी जानकारी नहीं होती कि वर्तमान में ये कहा पर है।

भू अभिलेख अधीक्षक राजा राम कोल का कहना है कि हमारे पास जब भी शासन द्वारा कोई जानकारी मांगी जाती है तो हम जानकारी एकत्रित करके ही भेज पाते हैं क्योंकि नियोक्ता अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व होता है और उनके द्वारा ही रिश्वत लेते हुए पकड़े गए पटवारी और राजस्व निरीक्षकों को निलंबित करने की कार्यवाही की जाती है। अलबत्ता कभी-कभी यह जानकारी भू अभिलेख शाखा में भेज देते हैं तो कभी जानकारी भेजी ही नहीं जाती है। हाल ही में कुंडम तहसील में पदस्थ एक पटवारी को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। इसके पूर्व में भी इस प्रकार के कई मामले सामने आ चुके हैं लेकिन भू अभिलेख शाखा में इसका कोई लिखित रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है।

बता दें कि जबलपुर में पटवारी के कुल स्वीकृत पद 568 है। जिसमें से 520 पद ही भरे हैं, शेष 48 पद रिक्त पड़े हैं। इसके अलावा निलंबित हुए पटवारी के पद भी रिक्त हैं। इसी प्रकार जबलपुर जिले में राजस्व निरीक्षकों के 51 पद स्वीकृत है जबकि उनमें से केवल 31 पद ही भरे हुए हैं, शेष 20 पदों पर अभी भी नियुक्ति का इंतजार हैं।

भू अभिलेख अधीक्षक का कहना है कि

कई बार रिश्वत कांड में लिप्त पटवारी और आरआई के निलंबन की जानकारी उनको खबरों के माध्यम से मिलती है लेकिन लिखित में कोई रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं रहता है।

QuoteImage

#नलबत #पटवरय #क #रकरड #नह #भ #अभलख #शख #म #लखत #जनकर #नह #नलबत #पटवरय #क #पद #रकत #Jabalpur #News
#नलबत #पटवरय #क #रकरड #नह #भ #अभलख #शख #म #लखत #जनकर #नह #नलबत #पटवरय #क #पद #रकत #Jabalpur #News

Source link