0

निवाड़ी की सिद्ध बाबा की टोरिया पर सांप का दर्शन: श्रद्धालुओं ने माना चमत्कार, उमड़ी भीड़; भजन-कीर्तन और पूजा-पाठ जारी – Niwari News

निवाड़ी में स्थित चुरारी गांव के सिद्ध बाबा की टोरिया पर सोमवार दोपहर करीब 2 बजे यहां एक सांप के दर्शन करने लोगों की भीड़ उमड़ी।

.

स्थानीय निवासी धीरेंद्र सिंह परिहार ने कहा, लोग इस घटना को दैवीय चमत्कार मान रहे हैं। श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में दीप प्रज्वलित किए और भजन-कीर्तन शुरू कर दिया। सांप बिना किसी भय के लोगों के बीच मौजूद है, जबकि श्रद्धालु उसे पूजनीय मानकर नतमस्तक हो रहे हैं।

लोग टारिया पर भजन-कीर्तन कर रहे हैं।

स्थानीय प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए श्रद्धालुओं से शांति बनाए रखने और सांप से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की है।

#नवड़ #क #सदध #बब #क #टरय #पर #सप #क #दरशन #शरदधलओ #न #मन #चमतकर #उमड #भड #भजनकरतन #और #पजपठ #जर #Niwari #News
#नवड़ #क #सदध #बब #क #टरय #पर #सप #क #दरशन #शरदधलओ #न #मन #चमतकर #उमड #भड #भजनकरतन #और #पजपठ #जर #Niwari #News

Source link