निवाड़ी जिले के नेगुवा मोड़ के पास एक बोलेरो वाहन के बेकाबू होकर पलटने से रविवार को हादसा हो गया। बोलेरो चालक ने बाइक सवार को बचाने की कोशिश की, लेकिन यह कोशिश हादसे में बदल गई। बाइक सवार तीन लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर है।
.
घायलों की पहचान मन्नू लाल कुशवाहा (बरुआसागर), रामदीन कुशवाहा (ममोरा), और उम्मीद कुशवाहा (बिंदपुरा) के रूप में हुई है। घटना के बाद घायलों को पृथ्वीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार किया गया। दो घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें झांसी के स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया गया है।
यह दुर्घटना बिंदपुरा से बरुआसागर की ओर जा रहे बाइक सवारों को बचाने के प्रयास में हुई। पृथ्वीपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि हादसा अचानक ब्रेक लगाने और तेज रफ्तार के कारण हुआ।
सड़क पर मौजूद घायल बाइक सवार।
बोलेरो सवार भी हादसे में हुए घायल।
#नवड़ #क #नगव #मड #पर #बलर #पलट #बइक #सवर #क #बचन #म #हआ #हदस #घयल #द #क #हलत #गभर #Niwari #News
#नवड़ #क #नगव #मड #पर #बलर #पलट #बइक #सवर #क #बचन #म #हआ #हदस #घयल #द #क #हलत #गभर #Niwari #News
Source link