0

निवाड़ी के पृथ्वीपुर में अवैध पेट्रोल बिक्री का भंडाफोड़: यूपी से लाकर बोतलों में बेच रहे थे पेट्रोल; दो दुकानों से 30 लीटर जब्त – Niwari News

किरान दुकान से अवैध पेट्रोल जब्त करते पुलिसकर्मी।

निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर पुलिस ने शनिवार को अवैध पेट्रोल बिक्री के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग स्थानों से 30 लीटर पेट्रोल बरामद किया है। मुखबिर की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में पता चला कि आरोपी उत्तर प्रदेश से पेट्रोल लाकर यहां अवैध रूप से बे

.

पुलिस ने पहली कार्रवाई ओरछा रोड स्थित संतोष कुमार जैन की दुकान पर की। जहां से 19 लीटर पेट्रोल बरामद हुआ। दूसरी कार्रवाई टेहरका रोड पर परमानंद कुशवाहा के यहां की गई, जहां से 11 लीटर पेट्रोल जब्त किया गया।

दो प्रकरण किए दर्ज

थाना प्रभारी पंकज मुद्गल के अनुसार, दोनों जगहों पर पेट्रोल को बोतलों में भरकर बेचा जा रहा था, जोकि कानूनी रूप से अवैध है। पुलिस ने दोनों मामलों में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में चल रहे अवैध पेट्रोल कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है। जांच में अन्य संलिप्त लोगों के नाम सामने आने की संभावना है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fniwari%2Fnews%2Fillegal-petrol-sale-busted-in-prithvipur-of-niwari-134275603.html
#नवड़ #क #पथवपर #म #अवध #पटरल #बकर #क #भडफड #यप #स #लकर #बतल #म #बच #रह #थ #पटरल #द #दकन #स #लटर #जबत #Niwari #News