0

निवाड़ी में अवैध खनन पर कार्रवाई: दो दिन में तीन ट्रैक्टर जब्त; मुरम की अवैध ढुलाई पर रोक – Niwari News

निवाड़ी जिले में अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देश पर खनिज विभाग की टीम ने गुरुवार दोपहर टेहरका में दो ट्रैक्टरों को अवैध मुरम परिवहन करते हुए पकड़ा। इन वाहनों को थाना टेहरका की अभिरक्ष

.

इससे पहले 19 फरवरी को ग्राम चुरारा में एक ट्रैक्टर को अवैध खनन करते हुए पकड़ा गया था। उसे कोतवाली निवाड़ी में रखा गया और कानूनी कार्रवाई की गई। खनिज विभाग के प्रभारी अधिकारी डॉ. अजय मिश्रा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। खनिज निरीक्षक ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम में हनीफ, देवानंद और शिवम शुक्ला भी मौजूद थे।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन करने वालों पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। खनिज निरीक्षक ब्रजेश कुमार ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त जुर्माना लगाया जाएगा। बिना वैध अनुमति के खनिज परिवहन और उत्खनन करने पर रोक है।

निवाड़ी जिले में लगातार अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थीं। इसके बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई का निर्णय लिया। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। प्रशासन ने सभी रेत और मुरम खननकर्ताओं को चेतावनी दी है कि अवैध खनन में संलिप्त पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और वाहन जब्त किए जाएंगे।

#नवड़ #म #अवध #खनन #पर #कररवई #द #दन #म #तन #टरकटर #जबत #मरम #क #अवध #ढलई #पर #रक #Niwari #News
#नवड़ #म #अवध #खनन #पर #कररवई #द #दन #म #तन #टरकटर #जबत #मरम #क #अवध #ढलई #पर #रक #Niwari #News

Source link