किसानों के प्रदर्शन के दौरान ट्रैफिक जाम से राहगीरों को हुई परेशानी
निवाड़ी में डीएपी खाद की कमी ने किसानों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। शनिवार सुबह जिला मुख्यालय पर किसानों ने मुख्य मार्ग पर खंडा पत्थर लगाकर जाम किया। किसानों का आरोप है कि विभागीय लापरवाही और ब्लैकमेलिंग के कारण उन्हें समय पर खाद नहीं मिल पा रही है।
.
शनिवार सुबह डीएपी खाद की अनुपलब्धता से नाराज किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने मुख्य मार्ग पर जाम लगाकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। किसानों ने आरोप लगाया कि वे सुबह 4 बजे से लाइनों में खड़े होकर सभी दस्तावेज जमा कर रहे हैं, फिर भी उन्हें खाद नहीं मिल रही।
किसानों के आरोप:
- किसानों ने आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारी और जिम्मेदार व्यक्ति डीएपी खाद को 1700 से 1800 रुपए में ब्लैकमेल कर रहे हैं।
- कई किसानों के पास एक हफ्ते पुरानी पर्चियां हैं, लेकिन उन्हें खाद अब तक नहीं मिली। किसान सुग्रीव यादव और मनोज कुमार यादव ने बताया कि सुबह से लाइन में खड़े रहने के बावजूद उनकी बारी आने से पहले खाद खत्म हो जाती है।
- किसानों ने कहा कि जो लोग ज्यादा पैसे दे रहे हैं, उन्हें आसानी से खाद दी जा रही है।
- किसानों ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि शनिवार और रविवार को खाद केंद्र बंद होने से उनकी परेशानी और बढ़ गई है।
लोगों ने खंडा पत्थर लगाकर मुख्य मार्ग पर किया जाम
प्रदर्शन के कारण यातायात प्रभावित
किसानों के प्रदर्शन के कारण मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक जाम लग गया। राहगीरों और वाहन चालकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन ने किसानों को समझाने की कोशिश की, लेकिन किसान अपनी मांगों पर अड़े रहे।
प्रशासन का पक्ष
प्रशासन ने कहा कि खाद उपलब्ध कराने की पूरी कोशिश की जा रही है। विक्रय केंद्र सप्ताहांत पर बंद होने के कारण कुछ किसानों को परेशानी हुई है, लेकिन जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा। वहीं किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fniwari%2Fnews%2Ffarmers-protest-against-the-shortage-of-dap-fertilizer-in-niwari-134043635.html
#नवड़ #म #डएप #खद #क #कललत #पर #कसन #क #परदरशन #जल #मखयलय #पर #लगय #जम #परशसन #पर #लगय #लपरवह #क #आरप #Niwari #News