0

निवाड़ी में युवक को गले में गोली मारी, मौत: फायरिंग की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे, आरोपी भागे – Niwari News

निवाड़ी में रंगपंचमी पर एक युवक के गले में उसके ही साथियों ने गोली मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना बुधवार रात 9 बजे वार्ड 3 की है।

.

जानकारी के अनुसार, घटना के समय महेंद्र कुशवाहा (36) अपने घर के पास खड़ा था। इसी दौरान उस फायरिंग की गई। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर गया। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।

एसपी बोले- इलाके के सीसीटीवी देखे जा रहे

एसपी राय सिंह नरवरिया के अनुसार, पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितने आरोपी थे। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली रही है। इससे आरोपियों का पता लगाने में मदद मिल सकती है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है।

#नवड #म #यवक #क #गल #म #गल #मर #मत #फयरग #क #आवज #सनकर #लग #मक #पर #पहच #आरप #भग #Niwari #News
#नवड #म #यवक #क #गल #म #गल #मर #मत #फयरग #क #आवज #सनकर #लग #मक #पर #पहच #आरप #भग #Niwari #News

Source link