निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर तहसील के जेर गांव में छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पदस्थ सीआरपीएफ के सहायक उप-निरीक्षक जयपाल सिंह परिहार के घर से शुक्रवार रात चोरों ने एक लाख रुपए नकद और आधा किलो चांदी के जेवरात चुरा लिए। जयपाल सिंह अपनी बेटी की 20 अप्रैल को ह
.
खरीदारी के लिए टीकमगढ़ जाते समय उन्होंने घर की चाबी पड़ोसी को सौंप दी थी। अगले ही दिन पड़ोसी के फोन से पता चला कि घर के ताले टूटे हुए हैं। मौके पर पहुंचने पर पाया गया कि मुख्य द्वार, बेडरूम, किचन और छोटे भाई के कमरे के ताले टूटे हुए थे। अलमारी का ताला तोड़कर चोरों ने सारा सामान बिखेर दिया था।
चोरों ने घर में रखा सामान बिखेरा।
जयपाल सिंह का मानना है कि यह वारदात किसी परिचित व्यक्ति ने की है, जो उनकी दिनचर्या से वाकिफ था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी के घर में हुई इस चोरी ने स्थानीय पुलिस के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है।
पुलिस ने जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी का दावा किया है। जब इस पूरे मामले पर पृथ्वीपुर थाना प्रभारी पंकज मुदगल से बात करने की कोशिश की गई तो वह किसी अन्य काम में व्यस्त होने का हवाला देते नजर आए।
#नवड़ #म #CRPF #अधकर #क #घर #चर #एक #लख #रपए #और #आध #कल #चद #क #जवर #चरए #बट #क #शद #क #चल #रह #थ #तयर #Niwari #News
#नवड़ #म #CRPF #अधकर #क #घर #चर #एक #लख #रपए #और #आध #कल #चद #क #जवर #चरए #बट #क #शद #क #चल #रह #थ #तयर #Niwari #News
Source link