0

नीना गुप्ता ने काम से फिर लिया ब्रेक: बोलीं- अभी फोकस बेटी और नातिन पर, हाल ही में बनी हैं नानी

  • Hindi News
  • Entertainment
  • Neena Gupta Announces Short Break To Take Care Of Masaba Gupta And Her Daughter Refused Two Projects

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नीना गुप्ता इन दिनों अपनी वेब सीरिज 1000 बेबीज को लेकर सुर्खियों में हैं। इस थ्रिलर सीरीज में उनके किरदार की काफी तारीफ की जा रही है। लेकिन नीना ने एक बार फिर काम से ब्रेक ले लिया है। उनका कहना है कि वह इस वक्त अपनी बेटी और नातिन पर ध्यान देना चाहती हैं, इसलिए उन्होंने 2 प्रोजेक्ट्स को मना कर दिया। लेकिन वह पंचायत के चौथे सीजन के साथ फिर से काम शुरू करेंगी।

आईएएनएस से बातचीत के दौरान नीना गुप्ता ने बताया, ‘मेरी बेटी मसाबा ने हाल ही में बेटी को जन्म दिया है। मैं चाहती हूं कि मेरी बेटी ठीक से सेटल हो जाए। मैंने 2-3 महीने का छोटा ब्रेक लिया है। इसके चलते मैंने दो प्रोजेक्ट्स पर काम करने से मना कर दिया है। अब मैं सीधे पंचायत-4 की शूटिंग करूंगी।’

नीना गुप्ता ने 1000 बेबीज को लेकर बात करते हुए कहा, ‘जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी, तो मैं बहुत चौंकी, क्योंकि ये बहुत दिलचस्प और चौंकाने वाला है, खासकर इसका एंड। ये आपके मन में कई सवाल छोड़ता है कि ‘अब क्या?’ इसलिए मैंने इसे स्वीकार किया, क्योंकि मुझे इसका विचार और कहानी पसंद आई, और मेरा रोल भी।’

नीना ने कहा, ‘‘मैंने हाल ही में अनुराग बासु निर्देशित ‘मेट्रो इन दिनों’ की शूटिंग पूरी कर ली है, जिसका प्रोडक्शन का काम जारी है।। इसके अलावा मेरे पास 4 प्रोजेक्ट तैयार हैं। एक प्रोजेक्ट में मैं रकुल प्रीत सिंह के साथ हूं। वहीं, एक फिल्म ‘हिंदी बिंदी’ नवंबर में रिलीज होने वाली है।’

18 अक्टूबर को रिलीज हुई 1000 बेबीज

नीना गुप्ता स्टारर 1000 बेबीज एक मलयालम सीरीज है, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 18 अक्टूबर को स्ट्रीम की गई है। ये मलयालम भाषा के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, बंगाली और मराठी भाषाओं में रिलीज की जाएगी।

खबरें और भी हैं…

Source link
#नन #गपत #न #कम #स #फर #लय #बरक #बल #अभ #फकस #बट #और #नतन #पर #हल #ह #म #बन #ह #नन
2024-10-19 00:30:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fnews%2Fneena-gupta-announces-short-break-to-take-care-of-masaba-gupta-and-her-daughter-refused-two-projects-133825548.html