नीमच कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बुधवार को जिले के प्रगतिशील किसान, कृषक उत्पादक संगठनों और कृषि विभाग के मैदानी अमले की संयुक्त बैठक आयोजित की गई।
.
बैठक में कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने जिले के किसानों को ड्रोन से नैनो यूरिया का छिड़काव करने के लिए खेतों में प्रदर्शन करवाकर किसानों को ड्रोन तकनीक, नैनो यूरिया के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करने के लिए जिले में मॉडल कस्टम हायरिंग सेंटर बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि मैदानी कृषि अमला खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों से सतत चर्चा करे। अच्छे बीज, खाद, उन्नत कृषि उपकरण यंत्र के साथ ही सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता का अवलोकन करे। किसानों को उन्नत कृषि तकनीक का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करे। कलेक्टर ने हैप्पी सीडर का अधिकाधिक इस्तेमाल करने और किसानों को अनुदान पर हैप्पी सीडर उपलब्ध करवाने के निर्देश भी उपसंचालक कृषि को दिए।
बैठक में बताया गया कि जितने भी किसान हैप्पी सीडर के लिए आवेदन करेंगे, उन्हें हैप्पी सीडर के लिए अनुदान दिया जाएगा।
बैठक में बताया गया कि जावी, मालखेड़ा, कनावटी और उपरेड़ा में कुल 70 हेक्टेयर में गाजर लगाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग का अनुबंध किया गया है और गाजर लगाई गई है।
इस दौरान जिला पंचायत सी.ई.ओ. अरविंद डामोर, उप संचालक कृषि बी.एस. अर्गल सहित सभी एस.ए.डी.ओ., एस.डी.ओ. कृषि और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
#नमच #कलकटरट #सभककष #म #बठक #क #आयजन #कषक #उतपदक #सगठन #हआ #शमल #कलकटर #न #जल #म #मडल #कसटम #हयरग #सटर #बनन #क #दए #नरदश #Neemuch #News
#नमच #कलकटरट #सभककष #म #बठक #क #आयजन #कषक #उतपदक #सगठन #हआ #शमल #कलकटर #न #जल #म #मडल #कसटम #हयरग #सटर #बनन #क #दए #नरदश #Neemuch #News
Source link