आवेदनकर्ताओं के आवदेन लिखते स्कूली बच्चे।
नीमच में मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जिसमें कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने अनूठी पहल करते हुए जनसुनवाई में आने वाले आवेदकों की समस्याओं से संबंधित आवेदन पत्र लिखने के लिए अनोखी व्यवस्था की है। कलेक्टर के निर्देश पर जनसुनव
.
इसके तहत आवेदन लिखने के कार्य में पांच स्कूली विद्यार्थी को तैनात किया गया है। जिससे इन विद्यार्थियों को भी जनसमस्यों से संबंधित आवेदन पत्र लिखने, सीखने का अवसर मिल रहा है। साथ ही गरीब आवेदकों को अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन लिखने की नि:शुल्क सुविधा भी मिलने लगी है। इस नई पहल की जनसुनवाई में मंगलवार को आए आवेदकों ने सराहना करते हुए काफी लाभदायक बताया है।
जनसुनवाई कक्ष के बाहर बैठे बच्चे।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को नीमच शहर के पांच शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को आवेदन लिखने के लिए लगाया है। मंगलवार की जनसुनवाई में शहर के आजाद वर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 नीमच, मोहम्मद अमन अब्बास शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीआरपीएफ नीमच, विनायक शर्मा शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नीमच, नैना शर्मा मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल नीमच, स्वाती कुमावत महारानी लक्ष्मी बाई गर्ल्स स्कूल नीमच सीटी ने लोगों की समस्या सुनकर आवेदन लिखे।
आगामी दिनों में इच्छुक अन्य शालाओं के विद्यार्थियों की सेवाएं भी इस कार्य के लिए ली जा सकेगी। अब जनसुनवाई में आने वाले आवेदकों को अपनी समस्याओं से संबंधी आवेदन लिखवाने के लिए कोई खर्च नहीं करना पड़ेगा। उन्हें कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई कक्ष के बाहर ही यह नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध हो गई है।
आवेदनकर्ताओं के आवेदनों को निराकरण करते कलेक्टर।
सराहनीय पहल
ग्रामीण आवेदक ने बताया कि कलेक्टर पहल सराहनीय है। उन्हें हम धन्यवाद देते हैं। इस व्यवस्था से हमें आवेदन के लिए खर्च होने वाले 200 रुपए की बचत हुई है। गरीबों और अनपढ़ लोगों के लिए यह व्यवस्था काफी अच्छी है।
काफी कुछ सीखने को मिला
स्कूली विद्यार्थी, आजाद वर्मा ने बताया कि कलेक्टर साहब की पहल पर हम पांच स्कूल के विद्यार्थी यहां आए हैं। गांव से आने वाले गरीब और अशिक्षित लोगों की समस्या सुनकर आवेदन लिख रहे हैं। हमें स्कूल में आवेदन लिखने के लिए प्रशिक्षण भी दिया गया था। हमें यहां पर काफी कुछ सीखने को मिल रहा है।
जनसुनवाई में पहुंचे लोगों का आवदेन लिखते बच्चे।
नहीं करना होंगे खर्च रुपए
नीमच कलेक्टर, हिमांशु चन्द्रा जनसुनवाई में आने वाले खास तौर से गरीब और अशिक्षित लोगों के लिए यह व्यवस्था की गई है। इससे एक तरफ बच्चों को सामाजिक क्षेत्र से जुड़े हुए समस्या और अन्य बातों की जानकारी होगी। तो वहीं दूसरी ओर आवेदकों के लिए भी आर्थिक मदद होगी और आवेदन के लिए जिन्हें 100 200 रुपए खर्च करने पड़ते है वे अब खर्च नहीं करने पड़ेंगे।
#नमच #क #ननहल #न #लग #क #समसय #सनकर #लख #आवदन #कलकटर #हमश #चदर #क #पहल #जनसनवई #म #नशलक #आवदन #लखन #क #बनई #वयवसथ #Neemuch #News
#नमच #क #ननहल #न #लग #क #समसय #सनकर #लख #आवदन #कलकटर #हमश #चदर #क #पहल #जनसनवई #म #नशलक #आवदन #लखन #क #बनई #वयवसथ #Neemuch #News
Source link