0

नीमच नपा कार्यालय का कांग्रेस पार्षदों ने किया औचक निरीक्षण: कई शाखाओं में अधिकारी-कर्मचारी गैरहाजिर मिले; सूची तैयार कर सीएमओ को सौंपेंगे – Neemuch News

नगर पालिका नीमच में आम नागरिक अपने कार्यों को लेकर परेशान होते रहते हैं। कई बार चक्कर लगाने के बावजूद भी उनके काम नहीं होते हैं। इसमें एक वजह अधिकारियों और कर्मचारियों का कार्यालय में अनुपस्थित रहना या काम के समय अपनी कुर्सी से नदारत रहना है। इसके चल

.

इस दौरान नगर पालिका की कई शाखों के अधिकारी-कर्मचारी गैर हाजिर रहे। कुछ कार्यालय में कुर्सियां तो खाली दिखाई दी। मगर कमरों की लाइट जरूर चलती हुई मिल गई। नगर पालिका में कार्य के लिए सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे का वक्त निश्चित है।

नदारद अधिकारी-कर्मचारियों की सूची तैयार करते पार्षद।

बावजूद इसके कई कर्मचारी या तो लेट कार्यालय पहुंचते हैं या यहां से नदारत रहते हैं। नगर पालिका में कांग्रेस पार्षद नेता प्रतिपक्ष योगेश प्रजापति के साथ पार्षद भारत सिंह अहीर, पार्षद प्रतिनिधि शराफत अली, मोनू लोक्स आदि ने कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। कांग्रेस पार्षदों के औचक निरीक्षण करने की जानकारी मिलने से मौजूद कर्मचारियों में अपने साथियों को फोन लगाकर घटनाक्रम की जानकारी दी।

इस दौरान पार्षद दल ने अनुपस्थित कर्मचारियों की सूची बनाने और पंचनामा बनाकर सीएमओ को सौंपने की बात कही। साथ ही उक्त कर्मचारी और अधिकारियों के खिलाफ नियमानुसार उचित कार्रवाई की मांग की गई। निरीक्षण के दौरान राजस्व शाखा निर्माण शाखा अकाउंट शाखा खाली पड़े रहे। जबकि कई अन्य शाखों में कुछ कर्मचारी मौजूद दिखाई दिए, कुछ कर्मचारी काफी लेट भी पहुंचे।

कार्यालय से नदारद कर्मचारियों की कुर्सिया खाली मिली।

कार्यालय से नदारद कर्मचारियों की कुर्सिया खाली मिली।

जिनका नहीं फील्ड में काम वह भी फील्ड में

कांग्रेस पार्षद नपा में नेता प्रतिपक्ष योगेश प्रजापति ने बताया कि लंबे समय से शहर के लोगों की शिकायत मिल रही थी। नगर पालिका में जब वे जाते हैं तो कर्मचारी-अधिकारी नहीं मिलते। आज औचक निरीक्षण किया। बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थिति पाए गए तो कुछ लेट पहुंचे। नगर पालिका में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर हैं, जो पैसे देते हैं उनके काम होते हैं। जिन लोगों का फील्ड में कोई काम नहीं है वह भी बताते हैं कि फील्ड में है।

#नमच #नप #करयलय #क #कगरस #परषद #न #कय #औचक #नरकषण #कई #शखओ #म #अधकरकरमचर #गरहजर #मल #सच #तयर #कर #सएमओ #क #सपग #Neemuch #News
#नमच #नप #करयलय #क #कगरस #परषद #न #कय #औचक #नरकषण #कई #शखओ #म #अधकरकरमचर #गरहजर #मल #सच #तयर #कर #सएमओ #क #सपग #Neemuch #News

Source link