नीमच के ग्वालटोली टंकी एरिया स्थित श्री मस्त बजरंग बालाजी मंदिर का चतुर्थ स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। शुक्रवार को इस अवसर पर मंदिर समिति की ओर शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातःकाल बालाजी के अभिषेक, श्रृंगार और हवन से हुई। मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया और बालाजी की प्रतिमा का मनमोहक श्रृंगार किया गया। दोपहर में निकाली गई शोभायात्रा में बालाजी महाराज को बग्घी में विराजमान कर क्षेत्र का भ्रमण कराया गया। यात्रा ग्वालटोली क्षेत्र के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी, जिसमें श्रद्धालुओं ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर नृत्य किया। स्थापना दिवस समारोह में शाम 7 बजे से मंदिर परिसर में सुंदरकांड पाठ और भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की पूर्णाहुति 8 फरवरी को होगी, जिसमें सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। मंदिर समिति और स्थानीय श्रद्धालुओं के सहयोग से यह आयोजन किया जा रहा है। शोभायात्रा की झलकियां…
#नमच #बजरग #बलज #मदर #क #चथ #सथपन #दवस #मनयशभयतर #म #झम #शरदधल #रथ #म #सवर #हकर #नकल #हनमन
#नमच #बजरग #बलज #मदर #क #चथ #सथपन #दवस #मनयशभयतर #म #झम #शरदधल #रथ #म #सवर #हकर #नकल #हनमन
Source link
0