0

नीमच में अवैध अतिक्रमण से लोग परेशान: मेहनोत नगर बिहारबाग के रहवासियों ने कलेक्टर कार्यालय में सौंपा ज्ञापन – Neemuch News

Share

रहवासियों ने नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन  

नीमच के मेहनोत नगर बिहारबाग के रहवासी मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने नारेबाजी करते हुए कलेक्टर के नाम शिकायती ज्ञापन नायब तहसीलदार जागृति जाट को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से रहवासियों ने कॉलोनी में हो रहे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्र

.

कॉलोनी में अवैध नल और विद्युत कनेक्शन की समस्या

ज्ञापन में रहवासियों ने बताया कि पिछले कई महीनों से कॉलोनी में अवैध नल कनेक्शन, विद्युत कनेक्शन और गंदगी की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। उन्होंने इन समस्याओं के संबंध में विद्युत विभाग, नगर पालिका और अन्य संबंधित अधिकारियों को कई बार जानकारी दी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इस मामले में कॉलोनी के निवासियों ने पहले भी सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन व्यावहारिक रूप से शिकायतें उठवाकर उन्हें निरस्त कर दिया गया।

गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई की मांग

रहवासी अजय मेहता का कहना है कि प्रशासन उनकी समस्याओं की ओर ध्यान दे और झोपड़ियों की आड़ में हो रहे अवैध अतिक्रमण और गंदगी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करे। उन्होंने बताया कि नगर पालिका और प्रशासन को कई बार इस बारे में अवगत कराया गया है, लेकिन सिर्फ आश्वासन दिया जाता है, कार्रवाई नहीं होती। आज वे ज्ञापन देने आए हैं ताकि अवैध अतिक्रमण को हटाया जा सके।

#नमच #म #अवध #अतकरमण #स #लग #परशन #महनत #नगर #बहरबग #क #रहवसय #न #कलकटर #करयलय #म #सप #जञपन #Neemuch #News
#नमच #म #अवध #अतकरमण #स #लग #परशन #महनत #नगर #बहरबग #क #रहवसय #न #कलकटर #करयलय #म #सप #जञपन #Neemuch #News

Source link