नीमच शहर के महू रोड के वार्ड 14 की वृंदावन कॉलोनी में आज कॉलोनाइजर और पार्षद के बीच सड़क बनाने को लेकर विवाद हो गया। सूचना मिलते ही नगर पालिका के इंजीनियर और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद सड़क निर्माण का काम रोक दिया गया। इसके बाद नगर निगम ने कॉल
.
पार्षद ने कॉलोनाइजर पर लगाए गंभीर आरोप
दरअसल, पार्षद किरण शर्मा का कहना है कि वृंदावन कॉलोनी जब कॉलोनाइजर अंतिम जैन और देवेंद्र खंडेलवाल की ओर से काटी गई थी तब उस जगह को कॉलोनी में बगीचा निर्माण करने के लिए छोड़ा गया था। नगर पालिका को उस समय कॉलोनी हैंडोवर कर दी गई है। इसके बाद बगीचे की भूमि में सड़क निर्माण काम किया जा रहा है। जहां नगर पालिका की ओर से लगाया गया गेट भी तोड़ दिया गया है। यदि दस्तावेज में कॉलोनाइजर की भूमि है तो सड़क बनाई जाए।
कॉलोनाइजर के दस्तावेज की हो रही जांच
मामले पर इंजीनियर अंबालाल मेघवाल का कहना है कि वृंदावन कॉलोनी में शिकायत प्राप्त हुई थी कि नगर पालिका के बगीचे की भूमि पर कॉलोनाइजर की ओर से सड़क निर्माण किया जा रहा है। मौके पर निर्माण कार्य चल रहा था जिसे रुकवा दिया गया है। जेसीबी और डंपर को हटवाकर कॉलोनाइजर से दस्तावेज मांगे है जिससे की सही जानकारी मिल सके।
कॉलोनाइजर ने पार्षद पर लगाया परेशान करने का आरोप
वहीं, इस मामले पर कॉलोनाइजर अंकित जैन का कहना है कि मेरी दस्तावेज के मुताबिक वो जमीन मेरी अपनी है। जिस पर रास्ता बना रहा है। पार्षद अनधिकृत रूप से परेशान कर रही है।
#नमच #म #कलनइजरपरषद #क #बच #सडक #नरमण #क #लकर #ववद #नगर #नगम #न #रक #दय #कम #दसतवज #क #ह #रह #जच #Neemuch #News
#नमच #म #कलनइजरपरषद #क #बच #सडक #नरमण #क #लकर #ववद #नगर #नगम #न #रक #दय #कम #दसतवज #क #ह #रह #जच #Neemuch #News
Source link