0

नीमच में टहलते समय बुजुर्ग की मौत: शक्ति नगर कॉलोनी का मामला; बाइक सवार टक्कर मारकर मौके से फरार – Neemuch News

नीमच जिले में एक सड़क हादसे में 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। बघाना थाना क्षेत्र के धनेरियाकला रोड पर शनिवार रात को यह हादसा हुआ, जब शक्ति नगर कॉलोनी निवासी नंदकिशोर सुथार रात का खाना खाने के बाद टहलने निकले थे।

.

घटना के दौरान एक अज्ञात बाइक सवार ने नंदकिशोर को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

शव को घर ले जाने के लिए पहुंचे परिजन।

रविवार सुबह परिजनों की मौजूदगी में मृतक का पोस्टमॉर्टम किया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। फरार बाइक सवार की तलाश जारी है।

#नमच #म #टहलत #समय #बजरग #क #मत #शकत #नगर #कलन #क #ममल #बइक #सवर #टककर #मरकर #मक #स #फरर #Neemuch #News
#नमच #म #टहलत #समय #बजरग #क #मत #शकत #नगर #कलन #क #ममल #बइक #सवर #टककर #मरकर #मक #स #फरर #Neemuch #News

Source link