0

नीमच में टीबी मरीजों को मिला पोषण आहार: कलेक्टर ने 500 फूड बास्केट दिए, अस्पताल का किया निरीक्षण – Neemuch News

नीमच जिला अस्पताल में सोमवार शाम कलेक्टर हिमांशु चंद्र ने टीबी मरीजों के लिए विशेष पहल की। 100 दिवसीय टीबी निक्षय शिविर के तहत चिह्नित नए मरीजों को अडानी फाउंडेशन के तैयार किए गए 500 फूड बास्केट प्रदान किए।

.

निक्षय शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 7 विशेष मापदंडों के आधार पर टीबी मरीजों की पहचान की, जिसमें जांच और एक्स-रे के माध्यम से नए मरीजों को चिह्नित किया गया।

500 फूड बास्केट मरीजों को दिए गए।

कलेक्टर ने अस्पताल का निरीक्षण भी किया। उन्होंने आकस्मिक विभाग, आईसीयू, डायलिसिस विभाग और विभिन्न वार्डों का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत कर अस्पताल की सेवाओं के बारे में प्रतिक्रिया ली और अधिकारियों को आवश्यक सुधार के निर्देश दिए।

कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ. दिनेश प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ. महेंद्र पाटील के साथ-साथ अडानी ग्रुप नीमच के हेड शिव कुमार शाक्य और एचआर मैनेजर यशवंत यादव भी मौजूद रहे।

#नमच #म #टब #मरज #क #मल #पषण #आहर #कलकटर #न #फड #बसकट #दए #असपतल #क #कय #नरकषण #Neemuch #News
#नमच #म #टब #मरज #क #मल #पषण #आहर #कलकटर #न #फड #बसकट #दए #असपतल #क #कय #नरकषण #Neemuch #News

Source link