0

नीमच में बाल दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम: बच्चों ने लोगों से हेलमेट, सीट बेल्ट लगाने की अपील की – Neemuch News

बाल दिवस के मौके पर नीमच की ट्रैफिक पुलिस ने कंट्रोल रूम पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें शहर के स्कूली बच्चे शामिल हुए। बच्चों ने पुलिस के साथ मिलकर सड़क से गुजर रहे लोगों को जागरूकता का संदेश दिया।

.

बाइक से जा रहे लोगों को फूल देकर धन्यवाद दिया

बाल दिवस के अवसर पर हेलो किड्स स्कूल के बच्चों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक रहने हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने, साइबर फ्रॉड एवं गुड टच बेड टच के बारे में विस्तार से बताया गया। इसके बाद स्कूली बच्चों ने नगर पालिका के सामने सड़क से गुजरने वाले उन बाइक चालकों को फूल देकर धन्यवाद दिया जिन्होंने हेलमेट पहने थे। जबकि बिना हेलमेट के बाइक चालकों से हेलमेट पहनने की अपील की और उन्हें भी फूल देकर धन्यवाद दिया।

वहीं, बिना सीट बेल्ट के कार चला रहे लोगों को भी फूल देकर उनसे सीट बेल्ट लगाने का आग्रह किया गया। इस मौके पर ट्रैफिक थाना प्रभारी उर्मिला चौहान, सूबेदार धर्मेंद्र गौर, शैलेंद्र पोरवाल, इंद पोरवाल, सहित अन्य पुलिस कर्मी स्कूली बच्चों के साथ मौजूद रहे ।

बच्चों ने लोगों को फूल देकर धन्यवाद दिया।

स्कूली छात्राओं ने लोगों को किया जागरूक ।

स्कूली छात्राओं ने लोगों को किया जागरूक ।

#नमच #म #बल #दवस #पर #जगरकत #करयकरम #बचच #न #लग #स #हलमट #सट #बलट #लगन #क #अपल #क #Neemuch #News
#नमच #म #बल #दवस #पर #जगरकत #करयकरम #बचच #न #लग #स #हलमट #सट #बलट #लगन #क #अपल #क #Neemuch #News

Source link