0

नीमच में भक्ति गीतों की धुनों पर झूमे श्रद्धालु: भागवत कथा के शुभारंभ पर निकाली कलश यात्रा; एक जनवरी तक होगा आयोजन – Neemuch News

श्री चारभुजा भागवत प्रचार महिला मंडल नीमच सिटी के तत्वावधान में गुरुवार से 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। यह कथा महोत्सव 26 दिसम्बर से 1 जनवरी तक प्रतिदिन भटनागर बैंक, जूना बाजार, चारभुजा मंदिर में आयोजित होगा। जिसमें कथा व्यास भा

.

कथा दोपहर 12.30 से 3 बजे तक रोज होगा। इसी कड़ी मे गुरुवार को दोपहर को एक भव्य कलश यात्रा श्री सांवरिया सेठ मंदिर से प्रारंभ हुई। जो सिटी के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुनः कथास्थल पर पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित हुई।

कथा से पहले कलश यात्रा में शामिल हुई महिलाएं।

कलश यात्रा में शामिल महिलाएं परम्परागत केसरिया वस्त्र और पुरुष सफेद वस्त्र पहनकर शामिल हुए। मोहित कलश यात्रा में शामिल लोग बैंड बाजे पर बजाई जा रही भक्ति गीतों की धुन पर झूमते नाचते हुए दिखाई दिए।

महिलाएं सिर पर कलश और पुरुष श्री भागवत पोती लिए, शोभायात्रा में शामिल हुए। इस प्रथा का श्रवण करने प्रतिदिन लोग नीमच सिटी के साथ-साथ शहर के अन्य इलाकों से भी पहुंचेंगे।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fneemuch%2Fnews%2Fdevotees-danced-to-the-tunes-of-devotional-songs-in-neemuch-134187258.html
#नमच #म #भकत #गत #क #धन #पर #झम #शरदधल #भगवत #कथ #क #शभरभ #पर #नकल #कलश #यतर #एक #जनवर #तक #हग #आयजन #Neemuch #News