नीमच में गुरुवार सुबह लौह पुरुष और देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती धूमधाम से मनाई गई। नीमच की सामाजिक संस्था कृति के सदस्यों ने शहर के सीआरपीएफ गेट के सामने स्थित पटेल प्रतिमा पर पहुंचकर सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्प
.
इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी नीमच के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी ने भी सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई। बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी आज सुबह पटेल प्रतिमा स्थल पर पहुंचे। जहां सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनकी शान में नारेबाजी की गई।
इस अवसर पर नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार और भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार, नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा, हेमलता धाकड़, विनीत पाटनी, सुनील कटारिया, विनीत सेठिया, विकास नामदेव, हिमांशु खटीक सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।
#नमच #म #मनई #गई #सरदर #वललभभई #पटल #क #जयत #भजप #करयकरतओ #और #समजक #ससथओ #न #अरपत #क #शरदधजल #Neemuch #News
#नमच #म #मनई #गई #सरदर #वललभभई #पटल #क #जयत #भजप #करयकरतओ #और #समजक #ससथओ #न #अरपत #क #शरदधजल #Neemuch #News
Source link