0

नीमच में यातायात विभाग की पहल: शहर में लगाए नो एंट्री और स्लोगन बोर्ड; सड़कों पर रखे ड्रम – Neemuch News

नीमच में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से प्रदेश में 1 से 31 जनवरी तक “ सड़क सुरक्षा माह -2025 परवाह ” थीम पर जागरूकता कार्यक्रमों को आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।

.

इसी कड़ी गुरुवार दोपहर में यातायात पुलिस नीमच ने शहर के प्रमुख टैगोर मार्ग पर यातायात जागरूकता को लेकर स्लोगन बोर्ड लगाए गए। साथ ही बस स्टैंड, गोमाबाई, अंबेडेकर रोड, चोपडा चौराहा पर भारी वाहनों के प्रवेश निषेध के लिए नो एंट्री बोर्ड लगाए। इसके साथ ही डाक बंगला तिराहा, कलेक्टर चौराहा पर पीडब्यूडी के माध्यम से ड्रम रखे।

संकेतक बोर्ड लगाते यातायात पुलिस के जवान।

यातायात नियमों का पालन करने की अपील

इस दौरान यातायात थाना प्रभारी उर्मिला चौहान और यातायात टीम के सदस्य मौजूद रहे। वहीं थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की है कि वह यातायात नियमों का पालन करें और साइन बोर्ड पर लिखा निर्देशों का पालन कर अपने वाहन चलाएं।

#नमच #म #यतयत #वभग #क #पहल #शहर #म #लगए #न #एटर #और #सलगन #बरड #सड़क #पर #रख #डरम #Neemuch #News
#नमच #म #यतयत #वभग #क #पहल #शहर #म #लगए #न #एटर #और #सलगन #बरड #सड़क #पर #रख #डरम #Neemuch #News

Source link