0

नीमच में 15 लाख की लागत होंगे विकास कार्य: मूलचंद मार्ग से अंबेडकर कॉलोनी तक बनेगी सीसी रोड और नालियां – Neemuch News

भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक और नपा अध्यक्ष।

नीमच नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 15, 16, 17 और 18 में मूलचंद मार्ग से अंबेडकर कॉलोनी तक सीसी रोड और नाली का निर्माण होगा।

.

शुक्रवार शाम 6 बजे अंबेडकर कॉलोनी में भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार थे। नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा, मंडल अध्यक्ष दारा सिंह यादव और सभापति छाया जायसवाल भी मौजूद रहीं। क्षेत्रवासियों ने सभी अतिथियों का पुष्प मालाओं से स्वागत किया।

भूमि पूजन में पहुंचे नगर के रहवासी।

विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कहा कि शहर के विकास के लिए धन की कमी नहीं होगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश और केंद्र सरकार लगातार विकास कार्य कर रही है। नीमच में रोड, पुल और सड़कों का निर्माण कई क्षेत्रों में जारी है।

पंडितों के मंत्रोच्चार के बीच अतिथियों ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। यह निर्माण कार्य 14.97 लाख रुपए की लागत से पूरा किया जाएगा। कार्यक्रम में अंजना सोनकर, रामचंद्र धनगर सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

#नमच #म #लख #क #लगत #हग #वकस #करय #मलचद #मरग #स #अबडकर #कलन #तक #बनग #सस #रड #और #नलय #Neemuch #News
#नमच #म #लख #क #लगत #हग #वकस #करय #मलचद #मरग #स #अबडकर #कलन #तक #बनग #सस #रड #और #नलय #Neemuch #News

Source link