0

नीमच में 18 डंपर अवैध रेत जब्त: खनिज विभाग ने अलग-अलग जगह की कार्रवाई – Neemuch News

नीमच खनिज विभाग ने बुधवार दोपहर अलग-अलग स्थानों से 18 डंपर रेत को जब्त की है। साथ ही खनिज, रेत, गिट्‌टी एवं खंडा के 5 ट्रैक्टर जब्त किए।

.

​ जिला खनिज अधिकारी आरिफ खान एवं सहायक खनिज अधिकारी गजेन्द्र सिंह डावर ने बताया कि रेत के अवैध भंडारण पर शहर में कई स्थानों से बिना लाइसेंस के चल रहे अवैध स्टॉकों पर कार्रवाई की गई। पाटीदार आश्रम के पीछे 4 डम्पर, मोना ट्रेडर्स बरूखेडा रोड के यहां से 11 डम्पर तथा इंदिरा नगर मंदिर के पास से 3 डम्पर रेत जब्त की गई। सभी रेत को कलेक्टर कार्यालय में रखा गया है।

जब्त की गई रेत के संबंध में किसी ने भी उचित रॉयल्टी और भंडारण का लाइसेंस पेश नहीं किया।

#नमच #म #डपर #अवध #रत #जबत #खनज #वभग #न #अलगअलग #जगह #क #कररवई #Neemuch #News
#नमच #म #डपर #अवध #रत #जबत #खनज #वभग #न #अलगअलग #जगह #क #कररवई #Neemuch #News

Source link