नीमच में 84 हजार वर्गफीट में महान विभूतियों के 100 चित्रों वाली रंगोली बनाई गई है। इसे एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। इस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी बधाई दी है।
.
दरअसल, संत डॉ. वसंत विजय महाराज के सान्निध्य में नीमच के दशहरा मैदान में 9 दिवसीय सनातन सर्वधर्म भैरव भक्ति उत्सव चल रहा है। इसके तहत विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ सामाजिक कार्य किए जा रहे। इस कड़ी में 22 नवंबर को इंदौर के कलाकारों ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम में रंगोली बनाई। इसे बनाने में 100 घंटे (4 दिन) लगे। इसमें 26 टन रंगोली का प्रयोग किया गया। इसमें देश के 28 राज्यों के करीब 100 महापुरुष, क्रांतिकारी, संत व नेताओं के चित्र बनाए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने की हौसला अफजाई
मंगलवार को एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारी ने नीमच पहुंचकर इसका निरीक्षण किया और पदक- प्रमाण पत्र सौंपा। वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी एक्स हैंडल पर इसका वीडियो पोस्ट कर शुभकामनाएं दीं।। साथ ही रंगोली बनाने वाली कलाकार शिखा शर्मा जोशी की हौसला अफजाई की।
डॉ. राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम में बनाई गई रंगोली।
देश के 28 राज्यों के 100 विभूतियों के चित्र बनाए गए हैं।
इंदौर की कलाकार शिखा शर्मा जोशी की अगुआई में इस टीम ने बनाई रंगोली।
एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारी ने इसका प्रमाण पत्र सौंपा।
#नमच #म #हजर #वरगफट #म #रगल #क #वरलड #रकरड #महन #वभतय #क #चतर #बनए #मखयमतर #न #द #बधई #Neemuch #News
#नमच #म #हजर #वरगफट #म #रगल #क #वरलड #रकरड #महन #वभतय #क #चतर #बनए #मखयमतर #न #द #बधई #Neemuch #News
Source link