0

नीमच में 9 साल से फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार: राजस्थान-एमपी के 6 थानों में केस दर्ज था; 17 हजार का इनाम था घोषित – Neemuch News

नीमच में कुकडेश्वर पुलिस ने शुक्रवार शाम को 17 हजार के एक इनामी बदमाश सरदार उर्फ भूरा को गिरफ्तार किया है। आरोपी राजस्थान और मध्य प्रदेश के अलग-अलग थानों में पिछले 9 सालों से फरार चल रहा था। आरोपी गांव आमद का रहने वाला है। वह 2017 से फरार था।

.

पूछताछ में सामने आया कि वह मनासा न्यायालय से जारी स्थायी वारंट में भी वांछित था। इसके अलावा रामपुरा, जीरन, जावद और राजस्थान के बनेड़ा (भीलवाड़ा) थाने के मामलों में भी फरार चल रहा था। कुकडेश्वर और रामपुरा थाने में 2-2 हजार, मनासा थाने में 10 हजार और जीरन थाने में 3 हजार रुपए का इनाम था। कुल मिलाकर जिले में 17 हजार रुपए का इनाम घोषित था।

#नमच #म #सल #स #फरर #इनम #बदमश #गरफतर #रजसथनएमप #क #थन #म #कस #दरज #थ #हजर #क #इनम #थ #घषत #Neemuch #News
#नमच #म #सल #स #फरर #इनम #बदमश #गरफतर #रजसथनएमप #क #थन #म #कस #दरज #थ #हजर #क #इनम #थ #घषत #Neemuch #News

Source link