लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारी पूरी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को नीमच जिले के प्रवास कुछ देर में पहुंचेंगे। वे यहां नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल प्रदेश के अन्य नए मेडिकल कॉलेज के साथ लोकार्पण करेंगे।
.
मुख्यमंत्री सुबह 10.30 बजे नीमच हवाई पट्टी पर पहुंचेंगे। जहां से नीमच के कनावटी रोड स्थित नवनिर्मित स्वर्गीय वीरेंद्र कुमार सकलेचा मेडिकल कॉलेज में पहुंचेंगे और सभा को संबोधित करने के बाद तुरंत वायुयान से मंदसौर के लिए रवाना होंगे।
जहां में प्रधानमंत्री के वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिसका सीधा प्रसारण दोनों ही जगह दिखाया जाएगा। मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा भी मौजूद रहेंगे।
सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है। सुरक्षा के लिए हवाई पट्टी से लेकर मेडिकल कॉलेज तक सभी गलियों और चौक चौराहों के मुहाने पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। कार्यक्रम स्थल पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
सीएम के कार्यक्रम में शामिल होने स्कूल कॉलेज की छात्राएं भी पहुंची।
बड़ी संख्या महिलाएं भी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची।
नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज का आज होगा शुभारंभ।
#नमच #मडकल #कलज #क #पएम #मद #करग #वरचअल #लकरपण #कछ #ह #दर #म #करयकरम #म #पहचग #मखयमतर #सरकष #क #पलस #न #कए #पखत #इतजम #Neemuch #News
#नमच #मडकल #कलज #क #पएम #मद #करग #वरचअल #लकरपण #कछ #ह #दर #म #करयकरम #म #पहचग #मखयमतर #सरकष #क #पलस #न #कए #पखत #इतजम #Neemuch #News
Source link