मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को नीमच जिले के दौरे पर रहेंगे। वे यहां नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली प्रदेश के अन्य नवीन मेडिकल कॉलेज के साथ लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री मंगल
.
कल सीएम आएंगे नीमच
जहां से नीमच के कनावटी रोड स्थित नवनिर्मित स्वर्गीय वीरेंद्र कुमार सकलेचा मेडिकल कॉलेज में पहुंचेंगे और सभा को संबोधित करने के बाद तुरंत वायुयान से मंदसौर के लिए रवाना होंगे। जहां में प्रधानमंत्री के वर्चुअली लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिसका सीधा प्रसारण दोनों ही जगह दिखाया जाएगा। मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा भी मौजूद रहेंगे।
सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने मुख्यमंत्री के आगमन से पहले तैयारियों का जायजा लिया।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को नीमच मेडिकल कॉलेज के उद्धाटन को लेकर सीएम डॉ. मोहन यादव नीमच पहुंचेंगे। इसको लेकर तैयारी चल रही हैं। स्टेज और बैरिकेडिंग की प्रोसेस चल रही है। इसके साथ ही बैरिकैडिंग पाइंट बनाए है।
करीब 700 पुलिसकर्मी सीएम की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। सीएम के कार्यक्रम में 10 हजार से ज्यादा लोगों की आने की संभावना है। सीएम के आगमन से पहले गुंडे, बदमाशों की चैकिंग की गई। लॉज और होटलों को भी चैक किया गया।
मेडिकल कॉलेज के लिए पूर्व सीएम कमलनाथ ने केंद्र को लिखा था पत्र
नीमच मेडिकल कॉलेज में सबसे पहले 50-50 सीटें मिली थी। अब केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश के इसे बढ़ाकर 100 सीटों का कर दी है। मेडिकल कॉलेज के लिए जिलेवासियों ने आंदोलन के जरिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का ध्यान इस ओर आकर्षित कराया था। इसके बाद कलम नाथ ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा। इसके कुछ दिन बाद मंदसौर के साथ नीमच जिले का नाम भी देशभर में खुलने वाले मेडिकल कॉलेज की सूची में जुड़ गया।
नीमच में दो चरणों में मेडिकल कॉलेज बनाने की शुरुआत हुई। पहले चरण के लिए नीमच को 200 करोड़ रुपए की राशि जारी हुई। प्रथम चरण का काम पूरा हो चुका है। इसी सत्र से मेडिकल कॉलेज में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू करने के लिए जिलों में करीब 5 माह पहले डीन की नियुक्ति हुई।
कॉलेज की 100 सीटों फुल हो चुकी हैं
मेडिकल कॉलेज की सभी 100 सीटें फुल हो चुकी हैं। मेडिकल कॉलेज में मॉड्यूलर ओटी, ऑक्सीजन भवन, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, होस्टल सहित 17 यूनिट आकार ले चुकी है। हालांकि नीमच मेडिकल कॉलेज के लिए जिले के लोगों ने काफी संघर्ष और आंदोलन किया।
आंदोलन की शुरुआत 29 सितंबर 2019 से नीमच जागरण मंच के बैनर तले हुई। 64 दिन तक चले आंदोलन को 2 दिसंबर 2019 को सफलता मिली। तत्कालीन कांग्रेस सरकार में नीमच को मेडिकल कॉलेज की मंजूरी मिली थी।
#नमच #मडकल #कलज #क #लकरपण #कल #पएम #वरचअल #जड़ग #सएम #हग #करयकरम #म #शमल #Neemuch #News
#नमच #मडकल #कलज #क #लकरपण #कल #पएम #वरचअल #जड़ग #सएम #हग #करयकरम #म #शमल #Neemuch #News
Source link