0

नीमच मेडिकल कॉलेज को पहला देहदान: गर्ग परिवार अब तक 4 देहदान कर चुका, नीमच में नेत्रदान की शुरुआत भी इस परिवार ने की – Neemuch News

नीमच के नवनिर्मित ​​​​​मेडिकल कॉलेज को पहला देहदान प्राप्त हुआ है। रविवार को बंगला नंबर 58 महेश्वरी भवन के सामने रहने वाले गर्ग परिवार ने यह देहदान किया है। इससे यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को काफी मदद हाेगी। गर्ग परिवार अब तक चार देहदान कर चुका है

.

दरअसल, गर्ग परिवार की 83 वर्षीय उर्मिला देवी गर्ग का रविवार को निधन हो गया। इसके बाद परिवार ने देहदान का निर्णय लिया और मेडिकल कॉलेज और प्रशासन को सूचना दी। उर्मिला देवी की अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान बंगला नंबर 58 महेश्वरी भवन के पास से निकली। इसमें उज्जैन संभाग के आयुक्त संजय गुप्ता भी शामिल हुए। संजय गर्ग परिवार के दामाद हैं। अंतिम यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई कनावटी रोड स्थित मेडिकल कॉलेज पहुंची। यहां परिजनों ने मेडिकल कॉलेज में देहदान की औपचारिकताएं की। अंतिम यात्रा में नीमच कलेक्टर हिमांशु चंद्रा, विधायक दिलीप सिंह परिहार, एडीएम लक्ष्मी गामड़, एसडीएम ममता खेड़े भी थे।

तस्वीरों में देखिये देहदान

Source link
#नमच #मडकल #कलज #क #पहल #दहदन #गरग #परवरअब #तक #दहदन #कर #चक #नमच #म #नतरदन #क #शरआत #भइस #परवर #न #क #Neemuch #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/neemuch/news/neemuch-medical-college-receives-first-body-donation-133872499.html