0

नीरज चोपड़ा ने फाइनल से पहले छुपाई बड़ी बात, लिया रिस्क, खुद किया खुलासा

Share

नई दिल्ली. भारत के स्टार जैवलीन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा डायमंड लीग 2024 फाइनल में अपनी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके. नीरज फाइनल में दूसरे स्थान पर रहे. दो बार के ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने खुलासा किया है कि उन्होंने ट्रेनिंग सत्र के दौरान हाथ में लगी चोट के बावजूद डायमंड लीग सत्र के फाइनल में हिस्सा लिया. नीरज शनिवार को डायमंड लीग का खिताब जीतने के बेहद करीब पहुंच गए थे लेकिन एक सेंटीमीटर से चूक गए. लगातार दूसरे साल 87.86 मीटर के थ्रो से दूसरे स्थान पर रहे.

नीरज चोपड़ा (26 वर्ष) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, ‘सोमवार को अभ्यास के दौरान मैं चोटिल हो गया था और ‘एक्स-रे’ से पता चला कि मेरे बाएं हाथ की (चौथी मेटाकार्पल) हड्डी में फ्रैक्चर है. यह मेरे लिए एक और दर्दनाक चुनौती थी. लेकिन अपनी टीम की मदद से मैं ब्रसेल्स में भाग लेने में सफल रहा. यह साल का अंतिम टूर्नामेंट था. मैं अपनी ही उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका. लेकिन मुझे लगता है कि यह एक ऐसा सत्र था जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा. अब मैं पूरी तरह से फिट होकर वापसी कर खेलने के लिए तैयार हूं.’

ऋषभ पंत का ‘आराम’ क्या इस विकेटकीपर के लिए बनेगा वरदान? वनडे में ठोक चुका है सबसे तेज दोहरा शतक

पाकिस्तान को पस्त कर बांग्लादेश क्रिकेट टीम भारत पहुंची, आंकड़ों में कौन किसपर भारी, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड

नीरज बोले- 2025 में मिलते हैं
नीरज चोपड़ा इस सत्र में फिटनेस से जूझ रहे थे. और उम्मीद है कि वह ‘ग्रोइन’ चोट को ठीक करने के लिए डॉक्टर से मिलेंगे जिसने उन्हें पूरे सत्र में प्रभावित किया. अब उन्हें हाथ में नयी चोट लग गई है और उन्होंने इसके बारे में ज़्यादा विस्तार से नहीं बताया. उन्होंने सत्र का शानदार अंत किया. बकौल नीरज, ‘2024 सत्र समाप्त हो गया है तो मैं साल भर में सीखी गई सभी चीजों को देखता हूं जिसमें सुधार, असफलतायें, मानसिकता और बहुत कुछ शामिल है. मैं आप सभी को आपके प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. 2024 ने मुझे एक बेहतर एथलीट और इंसान बनाया है. 2025 में मिलते हैं.’

नीरज को प्राइज मनी के तौर पर 10 लाख मिले
डायमंड लीग फाइनल विजेता एंडरसन पीटर्स को डायमंड ट्रॉफी के साथ लगभग 25 लाख रुपये मिले. वहीं दूसरे स्थान पर रहने वाले नीरज को लगभग 10 लाख मिले. इस टूर्नामेंट के चैंपियन खिलाड़ी को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए वाइल्ड कार्ड भी मिला. एंडरसन पीटर्स अगले साल आयोजित होने वाले वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर गए.

Tags: Neeraj Chopra

Source link
#नरज #चपड #न #फइनल #स #पहल #छपई #बड #बत #लय #रसक #खद #कय #खलस
[source_link