नई दिल्ली. भारत के लिए दो ओलंपिक मेडल जीत चुके स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने नया कोच नियुक्त किया है. उन्होंने अगले सीरीज की शुरुआत से पहले शनिवार को 3 बार के ओलंपिक चैंपियन और विश्व रिकॉर्ड धारक जान जेलेजनी को अपना कोच नियुक्त किया. चेक गणराज्य के 58 साल के जेलेजनी को मॉडर्न इरा का सबसे महान भाला फेंक खिलाड़ी माना जाता है. उन्होंने अपने शानदार करियर में तीन ओलंपिक स्वर्ण पदक (1992, 1996, 2000) और इतने ही विश्व खिताब (1993, 1995, 2001) जीते. जेलेजनी के नाम इस स्पर्धा में 98.48 मीटर का विश्व रिकॉर्ड भी दर्ज है.
चोपड़ा ने हाल तक जर्मन बायोमैकेनिक्स विशेषज्ञ क्लॉस बार्टोनिट्ज़ के साथ काम किया, जो उनके कोच की भूमिका भी निभा रहे थे. टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण और पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले चोपड़ा ने कहा कि वह अपने शुरुआती दिनों से जेलेजनी के बहुत बड़े प्रशंसक थे और अपने कौशल को निखारने के लिए उनके वीडियो देखते थे.
चोपड़ा ने कहा, ‘‘मैं शुरू से ही जान की तकनीक और सटीकता का प्रशंसक रहा हूं. मैंने उनके वीडियो देखने में बहुत समय बिताया. वह इतने सालों तक इस खेल के शिखर पर रहे. मेरे लिए उनका साथ बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि हम दोनों की भाला फेंकने की शैली एक जैसी है तथा उनके पास अपार अनुभव है. जब मैं अपने करियर में अगले चरण की ओर बढ़ रहा हूं तो जान का मेरे साथ होना सम्मान की बात है. मैं उनके साथ काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं.’’
चोपड़ा अभी तक 90 मीटर तक भाला नहीं फेंक पाए हैं लेकिन वह यह आंकड़ा हासिल करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं जिसमें ज़ेलेज़नी का अनुभव काम आ सकता है. जेलेजनी ने चोपड़ा का कोच नियुक्त किए जाने पर ख़ुशी व्यक्त करते हुए कहा कि वह शुरू से ही भारतीय स्टार को कोचिंग देने के लिए उत्सुक थे क्योंकि उनमें अभी भी काफी संभावनाएं हैं.
जेलेजनी ने एक बयान में कहा, ‘‘मैंने कई साल पहले कह दिया था कि नीरज में महान खिलाड़ी बनने के सभी गुण हैं. मैंने यह भी कहा था कि अगर मुझे चेक गणराज्य के बाहर किसी खिलाड़ी को कोचिंग देनी हो तो मेरी पहली पसंद नीरज होगा. मुझे उनमें बड़ी संभावनाएं दिखती हैं, क्योंकि वह युवा हैं और सुधार करने में सक्षम हैं.’’
Tags: Neeraj Chopra
FIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 16:57 IST
Source link
#नरज #चपड #न #बर #क #ओलपक #चपयन #क #बनय #अपन #कच
[source_link