नीरज मंडलोई एसीएस बने, स्मिता माशिमं अध्यक्ष: वीरा राणा के रिटायरमेंट से मिला मौका, अब मलय की सेवानिवृत्ति पर अनुपम बनेंगे एसीएस – Bhopal News

नीरज मंडलोई एसीएस बने, स्मिता माशिमं अध्यक्ष:  वीरा राणा के रिटायरमेंट से मिला मौका, अब मलय की सेवानिवृत्ति पर अनुपम बनेंगे एसीएस – Bhopal News

आईएएस वीरा राणा, नीरज मंडलोई, मलय श्रीवास्तव और अनुपम राजन।

प्रदेश की मुख्य सचिव वीरा राणा के रिटायर होने के बाद मुख्य सचिव वेतनमान के रिक्त पद पर प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई की नियुक्ति की गई है। मंडलोई एक अक्टूबर से अपर मुख्य सचिव होंगे। उन्हें एसीएस पद पर प्रमोट करने के आदेश राज्य सरकार ने जारी कर दिए हैं। मंड

.

प्रदेश में मुख्य सचिव वीरा राणा को मार्च 2024 में छह माह का एक्सटेंशन मिलने के बाद एसीएस का एक पद रिक्त नहीं हो पाया था। इसके चलते जब अगस्त में संजय बंदोपाध्याय रिटायर हुए तो संजय दुबे को एक सितम्बर से एसीएस पद पर प्रमोट किया गया था। दरअसल केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ रहे संजय बंदोपाध्याय की एमपी में वापसी समय से पहले हो गई थी। इस कारण जब एसीएस अश्विनी राय जून में रिटायर हुए तो उनके रिक्त पद पर बंदोपाध्याय का समायोजन किया गया था। अब जबकि वीरा राणा सेवानिवृत्त हो गई हैं तो एसीएस बनने के लिए सबसे सीनियर प्रमुख सचिव 1993 बैच के नीरज मंडलोई हैं जो वर्तमान में नगरीय विकास और आवास विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। अगर राणा को रिटायरमेंट नहीं मिलता तो मंडलोई को एसीएस बनने के लिए दो माह तक इंतजार करना पड़ता।

फरवरी में संजय शुक्ला को मिलेगा मौका

इसी साल नवम्बर में एसीएस ग्रामीण विकास मलय श्रीवास्तव रिटायर होने वाले हैं जबकि जनवरी 2025 में एसीएस होम एसएन मिश्रा का रिटायरमेंट है। ऐसे में नीरज मंडलोई के बाद सीनियर प्रमुख सचिव अनुपम राजन नवम्बर में मलय श्रीवास्तव के रिटायर होने के बाद एक दिसम्बर से अपर मुख्य सचिव पद पर प्रमोट होंगे। इसके बाद 1993 बैच के ही आईएएस अनिरुद्ध मुखर्जी और दीप्ति गौड़ मुखर्जी केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ हैं तो जनवरी में एसएन मिश्रा के रिटायर होने के बाद एक फरवरी से 1994 बैच के आईएएस और प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय कुमार शुक्ल एसीएस पद पर प्रमोट किए जाएंगे।

#नरज #मडलई #एसएस #बन #समत #मशम #अधयकष #वर #रण #क #रटयरमट #स #मल #मक #अब #मलय #क #सवनवतत #पर #अनपम #बनग #एसएस #Bhopal #News
#नरज #मडलई #एसएस #बन #समत #मशम #अधयकष #वर #रण #क #रटयरमट #स #मल #मक #अब #मलय #क #सवनवतत #पर #अनपम #बनग #एसएस #Bhopal #News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *