0

नीरज से अरशद की कैसे हुई दोस्ती? PAK गोल्डन बॉय ने सुनाया याराना का किस्सा

नई दिल्ली. भारत के स्टार जैवलीन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के अरशद नदीम के बीच गहरी दोस्ती है. दोनों खिलाड़ी ऑन द फील्ड कट्टर प्रतिद्वंदी के तौर पर उतरते हैं वहीं ऑफ द फील्ड दोनों के बीच गहरी दोस्ती है. दोनों एक दूसरे की सफलता पर बधाई देते हैं और बातचीत करते हैं. अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था जबकि नीरज चोपड़ा के हिस्से सिल्वर आया. इससे पहले भी दोनों खिलाड़ियों के बीच गजब की प्रतिस्पर्धा देखी गई है. अरशद नदीम ने एक इंटरव्यू में बताया है कि कैसे नीरज चोपड़ा के साथ उनकी दोस्ती की शुरुआत हुई.

अरशद नदीम (Arshad Nadeem) ने बताया कि सबसे पहले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) से उनकी मुलाकात 2016 साउथ एशियन गेम्स में हुई थी. गुवाहाटी में आयोजित इस टूर्नामेंट में नीरज ने जैवलीन थ्रो इवेंट में गोल्ड जीता था जबकि अरशद नदीम ने तीसरे नंबर पर रहते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. बकौल अरशद, ‘ साउथ एशियन गेम्स में मुलाकात के बाद नीरज से मेरी मुलाकात ग्लास्गो में हुई थी. इसके बाद से हम हर टूर्नामेंट में हमने एक दूसरे का आमना सामना किया. इसके बाद हमारी बातचीत शुरू हुई और फिर वो दोस्ती में बदल गई. मैं 2016 में पहला पाकिस्तानी बना जिसने भारत में जाकर पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़कर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.’

’90 मीटर की दूरी भगवान भरोसे,’ पेरिस में दिमाग था तैयार शरीर नहीं दे रहा था साथ, नीरज चोपड़ा ने कुबूला सच

‘भगवान आपको शुद्ध बुद्धि दे,’ विनेश फोगाट ने ताऊ महावीर को किया इग्नोर, दीदी और जीजा का फूटा गुस्सा



Source link
#नरज #स #अरशद #क #कस #हई #दसत #PAK #गलडन #बय #न #सनय #यरन #क #कसस
[source_link