0

नेक्स्ट जनरेशन बजाज चेतक 20 दिसंबर को लॉच होगा: इलेक्ट्रिक स्कूटर नए चेसिस फ्रेम और ज्याद स्टोरेज के साथ आएगा, एक्सपेक्टेड प्राइस ₹99,999

नई दिल्ली8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बजाज ऑटो 20 दिसंबर को अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक का अपडेटेड मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। नई ईवी में नया चेसिस फ्रेम इस्तेमाल किया जाएगा, जिसमें बैटरी पैक को फ्लोरबोर्ड के नीचे प्लेस किया जाएगा।

इससे अंडर सीट स्टोरेज 22 लीटर की जगह ज्यादा स्टोरेज मिलेगा। इसके अलावा ई-स्कूटर के डिजाइन में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ई-स्कूटर में नए बैटरी पैक के साथ ज्यादा रेंज भी मिलने की उम्मीद है।

इसके अलावा, बजाज के नए इलेक्ट्रिक स्कटर चेतक के डिजाइन में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे और कीमत भी मौजूदा मॉडल के आसपास ही रखी जा सकती है। वर्तमान में बजाज चेतक 96,000 रुपए से लेकर 1.29 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत के साथ 3 वैरिएंट में अवेलेबल है।

स्टील बॉडी के साथ LED लाइटिंग सेटअप इलेक्ट्रिक स्कूटर पहले की तरह स्टील बॉडी के साथ आएगा और इसके डिजाइन में बदलाव कम ही मिलेंगे। इसमें बॉडी कलर्ड रियर व्यू मिरर, एक साटन ब्लैक ग्रैब रेल और मैचिंग पिलियन फुटरेस्ट और चारकोल ब्लैक फिनिश टू हेडलैंप केसिंग मिलेगी।

इलेक्ट्रिक स्कूटर डिस्क ब्रैक, अलॉय व्हील, LED लाइटिंग, टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और बैटरी IP67 वॉटरप्रूफिंग के साथ आएगी। ब्रेकिंग के लिए इसमें अभी दोनों तरफ ड्रम ब्रेक मिलते हैं, लेकिन नए मॉडल में डिस्क ब्रेक सेटअप भी मिल सकता है।

हिल-होल्ड कंट्रोल और फॉलो मी होम लाइट जैसे फीचर्स फीचर्स की बात करें तो ईवी में पहले की तरह टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल, कॉल अलर्ट और कस्टमाइजेबल थीम के साथ कलर्ड TFT डिस्प्ले, फॉलो मी होम लाइट और ब्लूटूथ ऐप कनेक्टिविटी दी जाएगी।

इसके अलावा, स्कूटर में हिल-होल्ड कंट्रोल और एक एक्स्ट्रा ‘स्पोर्ट’ राइड मोड भी मिलेगा। भारत में चेतक का मुकाबला एथर रिज्टा जेड, ओला S1 प्रो और TVS i-क्यूब जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से है।

फुल चार्ज पर 137km की रेंज और टॉप स्पीड 73kmph वर्तमान में बजाज चेतक तीन वैरिएंट में आता है। इसमें चेतक 2903, चेतक 3202 और चेतक 3201 शामिल है। चेतक 2903 की कीमत 95,998 रुपए एक्स शोरूम है, जो 2.88kwh के बैटरी पैक के साथ आता है। इसकी रेंज 123Km और टॉप स्पीड 63kmph है।

चेतक 3202 की कीमत 1,15,018 रुपए एक्स शोरूम है, जो 3.2kwh के बैटरी पैक के साथ आता है। इसकी रेंज 137Km और टॉप स्पीड 73kmph है। वहीं, चेतक 3201 की कीमत 1,27,244 रुपए एक्स शोरूम है, जो 3.2kwh के बैटरी पैक के साथ आता है। इसकी रेंज 136Km और टॉप स्पीड 73kmph है।

खबरें और भी हैं…

  • बजाज फ्रीडम-125 CNG बाइक ₹10,000 सस्ती हुई: अब 89,997 शुरुआती कीमत में मिलेगी, पेट्रोल-CNG टैंक फुल कराने पर 330km चलेगी

    अब 89,997 शुरुआती कीमत में मिलेगी, पेट्रोल-CNG टैंक फुल कराने पर 330km चलेगी|टेक - ऑटो,Tech - Auto - Dainik Bhaskar
    • कॉपी लिंक

    शेयर

  • लेक्ट्रिक्स एनड्यूरो भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹59,999: इलेक्ट्रिक स्कूटर में फुल चार्ज पर 117km तक की रेंज, ओला S1X से मुकाबला

    इलेक्ट्रिक स्कूटर में फुल चार्ज पर 117km तक की रेंज, ओला S1X से मुकाबला|टेक - ऑटो,Tech - Auto - Dainik Bhaskar
    • कॉपी लिंक

    शेयर

  • हीरो विडा की नई रेंज वी2 लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹96,000: अपडेटेड इलेक्ट्रिक स्कूटर में फुल चार्ज पर 165km तक की रेंज, ओला S1 रेंज से मुकाबला

    अपडेटेड इलेक्ट्रिक स्कूटर में फुल चार्ज पर 165km तक की रेंज, ओला S1 रेंज से मुकाबला|टेक - ऑटो,Tech - Auto - Dainik Bhaskar
    • कॉपी लिंक

    शेयर

  • नए साल से हुंडई की कारें ₹25,000 महंगी हो जाएंगी: कंपनी ने लागत में बढ़ोतरी के चलते कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया

    कंपनी ने लागत में बढ़ोतरी के चलते कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया|टेक - ऑटो,Tech - Auto - Dainik Bhaskar
    • कॉपी लिंक

    शेयर

Source link
#नकसट #जनरशन #बजज #चतक #दसबर #क #लच #हग #इलकटरक #सकटर #नए #चसस #फरम #और #जयद #सटरज #क #सथ #आएग #एकसपकटड #परइस
2024-12-06 13:36:18
[source_url_encoded