0

नेतन्याहू ने ईरान के खिलाफ कार्रवाई की इच्छा जताई: ट्रम्प से समर्थन मांगा; कहा- गाजा जंग के बाद 16 महीने में ईरान को झटका दिया

तेल अवीव9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान के खिलाफ कार्रवाई करने की इच्छा जताई है। उन्होंने रविवार को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

इस दौरान नेतन्याहू ने कहा-

QuoteImage

गाजा में जंग शुरू होने के बाद से पिछले 16 महीनों में इजराइल ने ईरान को एक बड़ा झटका दिया है। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थन से हम यह काम पूरा कर सकते हैं और करेंगे।

QuoteImage

नेतन्याहू ने अपने बयान में ईरान समर्थित मिलिशिया हमास और हिजबुल्लाह के खिलाफ की गई कार्रवाई से ईरान के कमजोर होने की तरफ इशारा किया था।

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो इजराइल के दौरे पर पहुंचे हैं। मंत्री बनने के बाद मार्को रुबियो का पहला इजराइल दौरा है।

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो इजराइल के दौरे पर पहुंचे हैं। मंत्री बनने के बाद मार्को रुबियो का पहला इजराइल दौरा है।

ईरान के परमाणु प्रोग्राम पर हमला कर सकता है इजराइल

CNN के मुताबिक अमेरिकी इंटेलिजेंस एजेंसियों ने ईरान पर इजराइल के हमले को लेकर बाइडेन और ट्रम्प के प्रशासन को चेतावनी दी थी। इसमें इस साल के अंत तक ईरान के परमाणु प्रोग्राम से जुड़े ठिकानों पर इजराइल के हमले की आशंका जताई गई है।

एजेंसियों के मुताबिक ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला करने से मिडिल-ईस्ट में बड़ी जंग शुरू होने का खतरा है। इजराइल, ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करना चाहता है।

खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इजराइल अभी भी ईरान में सत्ता परिवर्तन करना चाहता है। वह सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खामेनेई को सत्ता से हटाना चाहता है।

नेतन्याहू के इस कदम से ट्रम्प की शांति की कोशिशों को झटका लग सकता है। हालांकि ट्रम्प भी चुनाव प्रचार के दौरान ईरान के खिलाफ हमलावर थे।

नेतन्याहू के इस कदम से ट्रम्प की शांति की कोशिशों को झटका लग सकता है। हालांकि ट्रम्प भी चुनाव प्रचार के दौरान ईरान के खिलाफ हमलावर थे।

‘ईरान को परमाणु ताकत नहीं बनने देंगे’

नेतन्याहू ने बताया कि इजराइल और अमेरिका इस बात पर सहमत हुए कि, ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खामेनेई के पास परमाणु हथियार नहीं होने चाहिए। उन्होंने कहा कि ईरान के खतरे का मुकाबला करने के लिए इजराइल और अमेरिका कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।

अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि,

QuoteImage

यह लगातार ध्यान देने वाली बात है कि चाहे हम हमास की बात करें या हिजबुल्लाह की। वेस्ट बैंक में हिंसा की बात करें या सीरिया में अस्थिरता की या इराक में मिलिशिया की। इन सबके पीछे ईरान ही है।

QuoteImage

दोनों नेताओं ने मिडिल ईस्ट में ईरान से अपनी आक्रामकता को कम करने के लिए कहा।

अमेरिका ने इजराइल को भारी बमों की खेप भेजी

अमेरिका ने इजराइल को 2000 पाउंड के MK-84 बमों की खेप भेजी है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शपथ ग्रहण के 5 दिन बाद ही इजराइल को 2000 पाउंड वाले भारी बमों की सप्लाई पर लगी रोक को हटा दिया था।

ट्रम्प के एक अधिकारी ने इजराइल को भारी बम भेजने की पुष्टि की थी। पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजराइल-हमास जंग में मरने वाले लोगों की संख्या को कम करने के मकसद से इन बमों की सप्लाई पर रोक लगाई थी।

बाइडेन ने राष्ट्रपति रहते हुए मई 2024 में दक्षिणी गाजा के रफा शहर पर इजराइल के फुल स्केल अटैक को रोकने के लिए भारी बमों की सप्लाई पर रोक लगा दी थी। हालांकि एक महीने बाद ही इजराइल ने शहर पर कब्जा कर लिया था।

—————————————

नेतन्याहू से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

नेतन्याहू ने ट्रम्प को गोल्डन पेजर गिफ्ट किया:US प्रेसिडेंट ने हिजबुल्लाह पर इजराइल के पेजर अटैक की तारीफ की, कहा- शानदार ऑपरेशन था

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने ट्रम्प को खासतौर पर ‘गोल्डन पेजर’ गिफ्ट किया। इजराइली प्रधानमंत्री के कार्यालय की ओर से भी इस बात की पुष्टि की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Finternational%2Fnews%2Fbenjamin-netanyahu-vs-iran-gaza-war-donald-trump-us-israel-134490696.html
#नतनयह #न #ईरन #क #खलफ #कररवई #क #इचछ #जतई #टरमप #स #समरथन #मग #कह #गज #जग #क #बद #महन #म #ईरन #क #झटक #दय
https://www.bhaskar.com/international/news/benjamin-netanyahu-vs-iran-gaza-war-donald-trump-us-israel-134490696.html