0

नेतन्याहू सरकार पर संकट के बादल! सीजफायर डील पर भड़के मंत्री बेन-ग्वीर ने दिया इस्तीफा

Israeli Minister Ally Ben Gvir Resigns: इजरायल के कट्टरपंथी राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन ग्वीर ने गाजा में हमास के साथ हुए संघर्ष विराम समझौते के विरोध में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार से इस्तीफा दे दिया है. उनकी पार्टी, यहूदी पावर (ओत्ज़मा येहुदित) ने संघर्ष विराम को “हमास के सामने आत्मसमर्पण” करार देते हुए इस समझौते की कड़ी निंदा की.

पार्टी का दावा है कि यह समझौता गाजा में “सैकड़ों आतंकवादियों की रिहाई” और इजरायली सेना की “युद्ध में उपलब्धियों के त्याग” के समान है. हालांकि, पार्टी ने स्पष्ट किया है कि वह नेतन्याहू की सरकार को गिराने की कोशिश नहीं करेगी.

गठबंधन पर असर
बेन ग्वीर के इस्तीफे से नेतन्याहू सरकार का गठबंधन अस्थिर होने की आशंका है, लेकिन इससे न तो गठबंधन टूटेगा और न ही संघर्ष विराम पर कोई प्रभाव पड़ेगा. इसके बावजूद, बेन ग्वीर ने संकेत दिया हैव कि यदि गाजा में युद्ध दोबारा शुरू होता है तो उनकी पार्टी वापस सरकार में लौट सकती है.

हमास और बंधकों की रिहाई
हमास ने उन तीन बंधकों की लिस्ट जारी की है जिन्हें वह रविवार को रिहा करने की योजना बना रहा है. इससे गाजा में युद्धविराम (Gaza Ceasefire)  लागू करने का रास्ता साफ हो सकता है. हालांकि, इजरायल ने कहा था कि समझौते के अनुसार बंधकों की सूची सौंपे जाने तक लड़ाई जारी रहेगी. इजरायल की ओर से अब तक इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. संघर्ष विराम लागू होने में लगभग दो घंटे की देरी हुई.

युद्ध में गाजा में 46 हजार से ज्‍यादा लोगों की मौत
बता दें कि 7 अक्टूबर, 2023 को शुरू हुए युद्ध में गाजा में अब तक 46,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इस संघर्ष में सैकड़ों इजरायली सैनिकों ने भी अपनी जान गंवाई है. वहीं, इजरायली आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, इजरायल में 1,210 लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर नागरिक थे. 

ये भी पढ़ें : Akash Defense System: भारत का आकाश एयर डिफेंस सिस्टम, आर्मेनिया के बाद इस मुस्लिम देश भी खरीददारों की लाइन में

Source link
https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fnews%2Fworld%2Fisraeli-minister-ally-ben-gvir-resigns-from-netanyahu-government-over-gaza-ceasefire-2866164
#नतनयह #सरकर #पर #सकट #क #बदल #सजफयर #डल #पर #भडक #मतर #बनगवर #न #दय #इसतफ