0

नेपानगर नपा कर्मचारियों का होगा पुलिस वेरिफिकेशन: वरना नहीं मिलेगा वेतन, हाल ही में नपा सीएमओ ने जारी किए आदेश, कहा-सात दिनों में कराए सत्यापन – Burhanpur (MP) News

Share

नेपानगर नगर पालिका में कार्यरत सभी नियमित, विनियमित और संविदा कर्मचारियों को छोड़कर बाकी बचे सफाई कर्मचारी, कार्यालय में कार्यरत, फील्ड में या साइड पर काम कर रहे दैनिक वेतन भोगी, 15-15 दिन की सेवा के तौर पर कार्यरत और निश्चित मानदेय पर रखे गए कर्मचारि

.

दरअसल यह आदेश हाल ही में नेपानगर नगर पालिका सीएमओ शैलेंद्र चौहान ने जारी किए हैं जिसमें कहा गया है कि इस श्रेणी के कर्मचारी आने वाले सात दिनों में अपना पुलिस सत्यापन कराकर कार्यालय में जमा कराएं। अगर ऐसा नहीं किया गया तो संबंधित कर्मचारी का आगामी माह का वेतन भुगतान नहीं किया जाएगा। जिसके लिए संबंधित कर्मचारी खुद ही जिम्मेदार रहेगा।

सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत के बाद जारी हुआ आदेश

नगर के धीरज करोसिया ने पिछले दिनों सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की कि नगर पालिका नेपानगर में पदस्थ अफसर, कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन नहीं किया गय है जिसके परिणाम स्वरूप बहुत से आपराधिक प्रवृत्ति के कर्मचारी परिषद में वर्तमान में कार्यरत हैं। जबकि ऐसे कर्मचारी, अधिकारी का पुलिस सत्यापन कराकर उनकी सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जाना चाहिए, लेकिन इसे लेकर नगर पालिका प्रशासन उदासीन रवैया अपनाए हुए हैं।

शिकायतकर्ता का कहना है कि कुछ अपराधी प्रवृत्ति के लोग हैं उनकी जांच की जाए। इधर, सीएम हेल्पलाइन के बाद ही सीएमओ की ओर से पत्र जारी कर वेरिफिकेशन कराने को कहा गया। कर्मचारियों को वेरिफिकेशन कराने में 250 रूपए ऑनलाइन लग रहे हैं।

सीएमओ बोले-सत्यापन के लिए आदेश जारी किए हैं

इसे लेकर नेपानगर नगर पालिका सीएमओ शैलेंद्र चौहान ने कहा- जिन सफाई कर्मचारी, कार्यालय स्टाफ, फील्ड स्टाफ का वैरिफिकेशन नहीं हुआ है उनके लिए लेटर जारी किया है। सत्यापन का काम चल रहा है। नियमित विनियमित, संविदा कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन पहले शासन के नियमों के तहत हो चुका है। हमारी नजर में ऐसा कोई सामने नहीं आया। अगर फिर भी ऐसा कोई पाया जाता है कि वह आपराधिक प्रवृत्ति का हो या उसे सजा हुई हो तो हम उसकी जांच कर कार्रवाई करेंगे।

#नपनगर #नप #करमचरय #क #हग #पलस #वरफकशन #वरन #नह #मलग #वतन #हल #ह #म #नप #सएमओ #न #जर #कए #आदश #कहसत #दन #म #करए #सतयपन #Burhanpur #News
#नपनगर #नप #करमचरय #क #हग #पलस #वरफकशन #वरन #नह #मलग #वतन #हल #ह #म #नप #सएमओ #न #जर #कए #आदश #कहसत #दन #म #करए #सतयपन #Burhanpur #News

Source link