0

नेपानगर में 15 वर्षीय नाबालिग सहित दो बहनें लापता: परिजनों ने 2 पर बहला-फुसलाकर ले जाने का लगाया आरोप; अपहरण का केस दर्ज – Burhanpur (MP) News

हिंदू रक्षक समिति ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।

बुरहानपुर के नेपानगर में एक ही परिवार से दो बहनों के लापता होने का मामला सामने आया है। 19 वर्षीय युवती और 15 वर्षीय नाबालिग बहन 11 मार्च की रात साढ़े 11 बजे से लापता हैं।

.

बालिकाओं के चाचा की शिकायत पर पुलिस ने सोमवार को दो आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है। आरोप है कि दोनों को शादी का लालच देकर बहला-फुसलाकर ले जाया गया है। नेपानगर थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल ने बताया कि मामले में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि बालिकाओं के मिलने पर और धाराएं जोड़ी जाएंगी।

आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग घटना को लेकर हिंदू रक्षक समिति के सदस्य भी सोमवार शाम थाने पहुंचे। समिति के शंकर चौहान ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने सोमवार रात करीब 8 बजे मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

#नपनगर #म #वरषय #नबलग #सहत #द #बहन #लपत #परजन #न #पर #बहलफसलकर #ल #जन #क #लगय #आरप #अपहरण #क #कस #दरज #Burhanpur #News
#नपनगर #म #वरषय #नबलग #सहत #द #बहन #लपत #परजन #न #पर #बहलफसलकर #ल #जन #क #लगय #आरप #अपहरण #क #कस #दरज #Burhanpur #News

Source link