बुरहानपुर के नेपानगर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प 22 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है। ये काम अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत 15 महीनों से चल रहा है। स्टेशन पर पहले से एक ओवरब्रिज था, जबकि अब खंडवा की ओर दूसरा ओवरब्रिज बनाया जा है। इसके निर्माण के लिए
.
इस परियोजना के तहत पहले 29 हजार लीटर पानी की टंकी और टीनशेड हटाए गए थे। अब नया ओवरब्रिज आरपीएफ चौकी से होते हुए सिविल रोड पुलिया तक जाएगा। साथ ही यहां दो लिफ्ट भी लगाई जाएंगी। लोहे का ब्रिज पहले से ही तैयार किया जा चुका है और जल्द इसे स्थापित किया जाएगा। इससे यात्रियों को कई सुविधाएं मिलेंगी।
इस कायाकल्प कार्य का भूमिपूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 अगस्त 2023 को वर्चुअली किया था। इस परियोजना के पूरा होने से स्टेशन पर सुविधाओं में सुधार होगा, जिससे यात्रियों को बेहतर अनुभव मिलेगा।
#नपनगर #रलव #सटशन #क #ह #रह #कयकलप #ओवरबरज #क #लए #आरपएफ #चक #और #सकशन #इजनयर #करयलय #तड़न #क #कम #जर #Burhanpur #News
#नपनगर #रलव #सटशन #क #ह #रह #कयकलप #ओवरबरज #क #लए #आरपएफ #चक #और #सकशन #इजनयर #करयलय #तड़न #क #कम #जर #Burhanpur #News
Source link