0

नेपानगर स्टेशन पर बन रहा दूसरा रेलवे ओवरब्रिज: डाउन ट्रैक पर बेस तैयार, शिव मंदिर से सिविल रोड तक होगा निर्माण – Burhanpur (MP) News

नेपानगर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत किया जा रहा है। इस परियोजना पर 22 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।

.

स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए एक नया रेलवे ओवरब्रिज बनाया जा रहा है। डाउन ट्रैक पर सीमेंट कंक्रीट और लोहे के सरियों से बेस का निर्माण पूरा कर लिया गया है। यह नया ओवरब्रिज शिव मंदिर के सामने से सिविल रोड की तरफ जाएगा।

निर्माण कार्य के लिए सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्यालय और पुलिस चौकी को हटाया गया है। इससे पहले 29 हजार लीटर क्षमता की पानी की टंकी को भी हटाया गया था। ब्रिज का स्ट्रक्चर पहले से तैयार है, जिसे अप ट्रैक पर काम पूरा होने के बाद लगाया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2023 में वर्चुअल रूप से इस परियोजना का भूमिपूजन किया था। नए ओवरब्रिज से प्लेटफॉर्म नंबर एक और दो के यात्रियों को लाभ मिलेगा। साथ ही नेपानगर और सिविल क्षेत्र के बीच आवागमन आसान होगा।

स्टेशन के आधुनिकीकरण में यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है। पहले जहां यात्रियों को बारिश और धूप में परेशानी होती थी, वहां अब पर्याप्त टीनशेड की व्यवस्था कर दी गई है।

#नपनगर #सटशन #पर #बन #रह #दसर #रलव #ओवरबरज #डउन #टरक #पर #बस #तयर #शव #मदर #स #सवल #रड #तक #हग #नरमण #Burhanpur #News
#नपनगर #सटशन #पर #बन #रह #दसर #रलव #ओवरबरज #डउन #टरक #पर #बस #तयर #शव #मदर #स #सवल #रड #तक #हग #नरमण #Burhanpur #News

Source link