0

नेवज नदी में मिला 55 वर्षीय व्यक्ति का शव: जांच में जुटी पुलिस, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया – rajgarh (MP) News

राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बालदिया गांव के पास सोमवार की शाम को एक व्यक्ति का शव नेवज नदी के पानी में पड़ा हुआ मिला।

.

लोगों ने शव को पानी मे पड़ा हुआ देख कर इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पहुच गई। पुलिसकर्मी नेवज नदी के पानी मे उतरे और शव को पानी से बाहर निकाल कर ले आए। जिसके बाद पुलिस ने मौके का पंचनामा बनाया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

मृतक व्यक्ति की पहचान चन्दू मेवाड़े (55) के रूप में हुई है। वहा राजगढ़ के पूरा मोहल्ले में रहते थे। शाम को शव का पोस्टमॉर्टम होने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया दिया।

#नवज #नद #म #मल #वरषय #वयकत #क #शव #जच #म #जट #पलस #पसटमरटम #क #बद #शव #परजन #क #सप #दय #गय #rajgarh #News
#नवज #नद #म #मल #वरषय #वयकत #क #शव #जच #म #जट #पलस #पसटमरटम #क #बद #शव #परजन #क #सप #दय #गय #rajgarh #News

Source link