अंक गणितीय जोड़ घटाने की अबेकस प्रतियोगिता में बैतूल के 21 बच्चे नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जबकि, एक छात्र का अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। प्रतियोगिता 14 और 15 दिसम्बर को दिल्ली यूनिवर्सिटी, न्यू दिल्ली में आयोजित होगी।
.
बैतूल में संस्था के डायरेक्टर राजू महके ने बताया कि 21 छात्र, छात्राएं यूसीमास की इंटरनेशनल और नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे है। साथ ही वर्ल्ड कप 2024 में एक छात्र जो कि टीम इंडिया के 4 प्रतियोगिओं में शामिल है, भाग लेने जा रहा है।
इस इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भारत सहित विश्व के लगभग 30 देशों के यूसी मास कोर्स करने वाले 5 से 13 वर्ष के प्रतियोगी शामिल होंगे। प्रतियोगिता में अंकगणित जोड़, घटाना, गुणा, भाग के 200 सवालों को 8 मिनट में लिखित में हल करने का लक्ष्य होगा।
प्रश्न पत्र प्रतियोगी की उम्र और कोर्स के टर्म के अनुसार अलग-अलग होगा। इंडिया के प्रतियोगियों को एक ही प्रश्न पत्र हल करना होगा। इसी प्रश्नपत्र से नेशनल और इंटरनेशनल प्रतियोगिता के परिणाम अलग-अलग घोषित होंगे।
नेशनल और इंटरनेशनल प्रतियोगिता के अलावा वर्ल्ड कप 2024 की प्रतियोगिता भी 14 दिसम्बर को आयोजित होगी, जिसमें प्रतियोगिता में आने वाले सभी देश के 4-4 प्रतियोगियों की टीम होगी।
जिसमें टीम इंडिया की ओर से मध्यप्रदेश से चयनित हुए बैतूल के छात्र हर्षुल खोड़के शामिल रहेंगे। वर्ल्ड कप का प्रश्न पत्र 23 मिनट का होगा, जिसमें अंक गणित के जटिल से जटिल 10 प्रश्न शामिल होंगे।
#नशनल #अबकस #परतयगत #म #भग #लग #बतल #क #बचच #मनट #म #हल #करन #हग #गणत #क #सवल #नई #दलल #म #हग #आयजन #Betul #News
#नशनल #अबकस #परतयगत #म #भग #लग #बतल #क #बचच #मनट #म #हल #करन #हग #गणत #क #सवल #नई #दलल #म #हग #आयजन #Betul #News
Source link