उत्तराखंड में आयोजित नेशनल गेम्स 2025 में मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों का जलवा बरकरार है। आज के मुकाबलों में राज्य के एथलीटों ने 3 स्वर्ण और 2 रजत पदक जीतकर अपनी स्थिति मजबूत की। जूडो, रेसलिंग, मलखंब और कैनोइंग में शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने देशभ
.
जूडो अंडर 90 किग्रा वर्ग में व्यक्तिगत पुरुष वर्ग प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के ब्रम्ह वत्स ने एस.एस.सी.बी. के अजय कुमार के खिलाफ स्वर्ण पदक हासिल किया। मलखंब टीम महिला चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश की महिला खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक आपने नाम किया। महाराष्ट्र की महिला टीम से कांटे के मुकाबले में मात्र 0.35 पॉइंट के अंतर से मध्य प्रदेश टीम ने स्वर्ण पदक जीता।
अंडर-90 किग्रा पुरुष वर्ग में ब्रह्म वत्स ने जीता गोल्ड।
यह हैं पदक विजेता
जूडो
- अंडर-90 किग्रा पुरुष वर्ग में ब्रह्म वत्स ने एस.एस.सी.बी. के अजय कुमार को हराकर स्वर्ण पदक जीता।
- अंडर-63 किग्रा महिला वर्ग में हिमांशी टोकस ने उत्तराखंड की उन्नति शर्मा से कड़ा मुकाबला किया, लेकिन अंतिम क्षणों में होल्ड में फंसने के कारण रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
मलखंब
- महिला टीम चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश की वीरा राठौड़, जेसिका प्रजापति, माही राठौड़, अनुष्का नायक, सिद्दी गुप्ता और अंजलि यादव ने शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
- महाराष्ट्र की टीम से हुए मुकाबले में मध्य प्रदेश की टीम मात्र 0.35 अंकों के अंतर से विजेता बनी।
![मलखंब में भी हासिल किया गोल्ड।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/11/new-project-2025-02-11t220529447_1739291663.jpg)
मलखंब में भी हासिल किया गोल्ड।
रेसलिंग
- अंडर-50 किग्रा महिला वर्ग में मध्य प्रदेश की स्टार पहलवान शिवानी नंदलाल पवार ने स्वर्ण पदक जीता।
कैनोइंग
- पुरुष स्प्रिंट C1 1000 मीटर स्पर्धा में अरविंद वर्मा ने 4:05.968 मिनट का समय निकालते हुए रजत पदक हासिल किया। वे मात्र 697 मिली सेकेंड के अंतर से स्वर्ण पदक जीतने से चूक गए।
अन्य महत्वपूर्ण मुकाबले
- 70 किग्रा जूडो महिला वर्ग में मध्य प्रदेश की महिमा पाठक को रेपेचेज मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
![मध्य प्रदेश की स्टार पहलवान शिवानी नंदलाल पवार ने स्वर्ण पदक जीता।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/11/new-project-2025-02-11t220626410_1739291721.jpg)
मध्य प्रदेश की स्टार पहलवान शिवानी नंदलाल पवार ने स्वर्ण पदक जीता।
शूटिंग स्किट स्पर्धा
- पुरुष वर्ग में रितुराज सिंह बुंदेला ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
- महिला वर्ग में वंशिका तिवारी, शिवानी रैकवार और मोहिका सिसोदिया ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई।
![हिमांशी टोकस ने उत्तराखंड की उन्नति शर्मा से कड़ा मुकाबला किया।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/11/new-project-2025-02-11t220151956_1739291446.jpg)
हिमांशी टोकस ने उत्तराखंड की उन्नति शर्मा से कड़ा मुकाबला किया।
![कैनोइंग में भी मिला सिल्वर पदक।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/11/new-project-2025-02-11t220835574_1739291852.jpg)
कैनोइंग में भी मिला सिल्वर पदक।
खेल मंत्री ने दी बधाई मध्य प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने पदक विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा,”मध्य प्रदेश के प्रतिभाशाली खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का गौरव बढ़ा रहे हैं। उनकी यह उपलब्धियां हम सभी के लिए गर्व का विषय हैं। मध्य प्रदेश ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष रमेश मेंदोला, सचिव दिग्विजय सिंह और खेल संचालक रवि कुमार गुप्ता ने भी खिलाड़ियों को उनकी सफलता पर शुभकामनाएं दीं।
#नशनल #गमस #म #टप #रजय #म #बरकरर #मगलवर #क #सवरण #और #रजत #पदक #जत #पर #पहच #कल #पदक #सखय #Bhopal #News
#नशनल #गमस #म #टप #रजय #म #बरकरर #मगलवर #क #सवरण #और #रजत #पदक #जत #पर #पहच #कल #पदक #सखय #Bhopal #News
Source link