0

नेशनल गेम्स 2025 में MP का शानदार परफॉर्मेंस: 1 स्वर्ण, 1 रजत और 4 कांस्य पदक जीते; अब तक 28 स्वर्ण, 19 रजत समेत कुल 69 पदक जीते – Bhopal News

उत्तराखंड नेशनल गेम्स 2025 में मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने बुधवार को भी शानदार प्रदर्शन किया और 1 स्वर्ण, 1 रजत और 4 कांस्य पदक जीते। इसके साथ ही मध्य प्रदेश पदक तालिका में शीर्ष 4 राज्यों में अपनी जगह बनाए हुए है। अब तक मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने

.

मलखंब में ऐतिहासिक सफलता

मलखंब में मध्य प्रदेश की पुरुष टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। देवेंद्र पाटीदार, कुंदन कछावा, प्रणीत यादव, प्रणव कोरी, यतिन कोरी और युवराज घड़के ने मिलकर यह उपलब्धि हासिल की। इसके अलावा, मलखंब एपरेटस – रोप (महिला व्यक्तिगत वर्ग) में सिद्धि गुप्ता ने कांस्य पदक जीता, जबकि एपरेटस- हैंगिंग (पुरुष व्यक्तिगत वर्ग) में देवेंद्र पाटीदार ने कांस्य पदक अपने नाम किया।

मलखंब में मध्य प्रदेश को गोल्ड मेडल मिला है।

कैनोइंग में रजत पदक

कैनोइंग, वूमेंस स्प्रिंट K2 500 मीटर में मध्य प्रदेश की डैली बिश्नोई और मनस्वानी स्वाईं ने 1:58.037 का समय निकालकर रजत पदक जीता। वे उत्तराखंड की टीम (1:56.370) से मात्र 1.667 सेकंड से स्वर्ण पदक से चूक गईं।

रेसलिंग और एथलेटिक्स में कांस्य पदक

रेसलिंग, 77kg ग्रीको रोमन (पुरुष व्यक्तिगत वर्ग) में औरंगजेब ने कांस्य पदक जीता। वहीं, एथलेटिक्स, 5000 मीटर रन (पुरुष व्यक्तिगत वर्ग) में सुनील दावार ने 14:01.03 का समय निकालकर कांस्य पदक अपने नाम किया। वे मात्र 1.03 सेकेंड से रजत पदक से चूक गए।

खिलाड़ियों ने कैनोइंग में रजत पदक पदक जीता है।

खिलाड़ियों ने कैनोइंग में रजत पदक पदक जीता है।

हॉकी में महिला टीम का शानदार प्रदर्शन

महिला हॉकी सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश की टीम ने महाराष्ट्र को 4-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। 13 फरवरी को हरियाणा के साथ स्वर्ण पदक के लिए मुकाबला होगा।

खेल मंत्री ने खिलाड़ियों को दी बधाई

मध्य प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रदर्शन राज्य के युवाओं के लिए प्रेरणादायक है।

मध्य प्रदेश ओलिंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश मेन्डोला, सचिव दिग्विजय सिंह और खेल निदेशक रवि कुमार गुप्ता ने भी खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धियों पर बधाई दी।

#नशनल #गमस #म #क #शनदर #परफरमस #सवरण #रजत #और #कसय #पदक #जत #अब #तक #सवरण #रजत #समतकल #पदक #जत #Bhopal #News
#नशनल #गमस #म #क #शनदर #परफरमस #सवरण #रजत #और #कसय #पदक #जत #अब #तक #सवरण #रजत #समतकल #पदक #जत #Bhopal #News

Source link