0

नेशनल रायफल शूटिंग चैम्पियनशिप: भोपाल की शूटर आशी ने जीता नेशनल गोल्ड – Bhopal News

राजधानी की शूटर आशी चौकसे ने 50 मीटर थ्री पोजिशन रायफल शूटिंग में पहली बार नेशनल गोल्ड जीता। उन्होंने यह सफलता भोपाल की एमपी राज्य शूटिंग अकादमी में आयोजित 67वीं नेशनल रायफल शूटिंग चैम्पियनशिप में रविवार को हासिल की। अब आशी नेशनल चैंपियन बन गई हैं।

.

इससे पहले वह दो बार जूनियर वर्ग में नेशनल चैंपियन रह चुकी हैं। 6-7 साल के शूटिंग करियर में यह उनका पहला नेशनल गोल्ड है। आशी एमपी राज्य शूटिंग अकादमी की खिलाड़ी हैं। वह अकादमी में रहकर अपनी प्रतिभा को निखार रही हैं। गोल्ड के साथ उन्होंने टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल भी जीता। -पढ़ें खेल पेज

#नशनल #रयफल #शटग #चमपयनशप #भपल #क #शटर #आश #न #जत #नशनल #गलड #Bhopal #News
#नशनल #रयफल #शटग #चमपयनशप #भपल #क #शटर #आश #न #जत #नशनल #गलड #Bhopal #News

Source link