0

नेहाल बैटिंग सीखें, इसलिए पिता लाए इनडोर बॉलिंग मशीन: कोरोना में 10-15 KM दूर जाकर प्रैक्टिस करते थे; IPL में 4.20 करोड़ में बिके

लुधियाना6 घंटे पहलेलेखक: राजकिशोर

  • कॉपी लिंक

लुधियाना के 24 साल के नेहाल वाढेरा IPL-2025 में पंजाब किंग्स के तरफ से खेलते नजर आएंगे। उन्हें पंजाब ने हाल ही में खत्म हुए मेगा ऑक्शन में 4.20 करोड़ रुपए में खरीदा। वे अपनी बेस प्राइस से 14 गुना ज्यादा कीमत पर बिके। उनकी बेस प्राइस 30 लाख रुपए थी।

वे पिछले दो सीजन मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे। नेहाल अपने डेब्यू सीजन 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 51 गेंदों में 64 रन की पारी खेल कर सुर्खियों में आए थे।

मेगा ऑक्शन के बाद नेहाल के पिता कमल वाढेरा ने भास्कर से बात की। उन्होंने कहा- ‘नेहाल बचपन से शरारती था। उनकी शरारतों से बचने के लिए उनकी मां ने उन्हें क्रिकेट अकादमी में डाल दिया था।’ नेहाल बैटिंग सीखें, इसलिए कमल ने घर में इंडोर प्रैक्टिस पिच बनवाई। इतना ही नहीं, उनके लिए बॉलिंग मशीन भी लाए। पढ़िए नेहाल की सक्सेस स्टोरी…

कमल ने नेहाल की बोली पर कहा-

QuoteImage

हमें उम्मीद थी कि नेहाल को खरीदने के लिए 2-3 टीमें ट्राई करेंगी। यह देखकर अच्छा लगा कि चार-पांच टीमों में बेटे को लेने को लिए होड़ लगी रही। आखिरकार पंजाब किंग्स बेटे को लेने में कामयाब रही।

QuoteImage

घर में मस्ती करते थे, इसलिए मां ने क्रिकेट अकादमी में डाला नेहाल के पिता कमल वाढेरा की लुधियाना में कंपनी है। उनकी मां कंपनी में वाइस प्रेसिडेंट हैं। नेहाल बचपन से ही फिजिकली ऐक्टिव थे। समर हॉली-डे चल रहे थे, उनकी मां को लगा कि ये घर में रहेंगे तो हुड़दंग मचाएंगे। ऐसे में इन्हें किसी ऐसी जगह भेजा जाए, जहां इनकी एनर्जी का सही इस्तेमाल हो।

एक परिचित से पता चला कि UCC क्लब में क्रिकेट का समर कैंप चल रहा है। उस कैंप में उसे 200 बच्चों में से बेस्ट क्रिकेटर का अवॉर्ड मिला। वहां के कोच की सलाह पर हमने नेहाल का दाखिला लुधियाना डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की क्रिकेट एकादमी में करा दिया।

क्रिकेट किट बाहर रखी तो भड़क गया था नेहाल के पिता कहते हैं कि उसमें क्रिकेट को लेकर पैशन है, इसलिए मैंने कभी रोका नहीं। जब कोई बच्चा अपने हॉबी को ही अपना प्रोफेशन बना लें, तो मुझे नहीं लगता है कि हमें रोकना चाहिए।

वे एक वाकया याद करते हुए बताते हैं- ‘नेहाल 9-10 साल का रहा होगा, ट्रेनिंग से आने के बाद उसका क्रिकेट किट गाड़ी में ही रह गया। फ्रेश होने के बाद उसने मुझसे पूछा कि क्रिकेट किट कहां है, मैने कहा कि गाड़ी के डिक्की में है, कल फिर तो तुम्हें ट्रेनिंग पर जाना है। इस पर वह गुस्सा हो गया। नेहाल ने पिता से कहा-

QuoteImage

आप लोग ऑफिस से आते हैं तो अपना सामान घर के अंदर लाते हैं और रखते हैं तो मेरा क्रिकेट किट बाहर क्यों रहेगा।

QuoteImage

कोरोना में भी प्रैक्टिस नहीं छोड़ी, 15 किमी दूर लोहारा जाते थे नेहाल के पिता कहते हैं- ‘हमें नेहाल के क्रिकेट के जुनून को जानने का मौका कोरोना काल में मिला। जब वह लॉकडाउन में सब कुछ बंद होने पर 15 किमी दूर लोहारा में प्रैक्टिस करता था। इतना ही नहीं, घर में हमेशा फिटनेस पर काम करता था।

बड़े शॉट्स मारते थे; साथियों ने युवी नाम दिया नेहाल लेफ्ट हैंड बैटर हैं, वे स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। वे अंडर-19 में स्टेट के लिए गेंदबाजी कर चुके हैं, हालांकि उन्हें अब तक IPL में गेंदबाजी का मौका नहीं मिला।

पिता कमल ने बताया कि उनके खेल को देखकर सभी युवी कहते थे। कोच चरणजीत भंगू भी कहते हैं कि नेहाल लंबे-लंबे छक्के लगाते हैं और युवराज की तरह लेफ्ट हैंडर हैं और उनकी तरह ही मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं। इसलिए उन्हें पंजाब में युवी कहा जाने लगा था। सचिन और विराट नेहाल के फेवरेट खिलाड़ी हैं।

पिता बोले- मां का योगदान सबसे ज्यादा कमल कहते हैं कि नेहाल के इस सफर में अगर किसी का योगदान है तो उनके दादा और मां का है। मेरे पापा ही उन्हें प्रैक्टिस के लिए लेकर जाते थे। नेहाल की मां ऑफिस के कामों को मैनेज करने के साथ ही उसे मैच में ले जाती थी। उनकी डाइट का ध्यान रखने का जिम्मा निभाती थी।

उन्होंने नेहाल के लिए पार्टियों में जाना तक बंद कर दिया। रिश्तेदारी में भी आना-जाना कम हो गया। कई रिश्तेदार और दोस्तों के ताने सुनने पड़े। उन्होंने इसकी परवाह नहीं की और बेटे के लिए त्याग करती रहीं।

नेहाल के पिता ने कहा, नेहाल के इस सफर में अगर किसी का योगदान है तो उनके दादा और मां का है।

नेहाल के पिता ने कहा, नेहाल के इस सफर में अगर किसी का योगदान है तो उनके दादा और मां का है।

कोच बोले- बहुत जल्दी सीखता है उसके बचपन के कोच चरणजीत भंगू कहते हैं कि वह बहुत जल्दी सीखता था और मैं जो कुछ भी कहता था, उसे अपने खेल में लागू करता था। जब भी कोई खिलाड़ी ऐसा करता था, तो वह तुरंत ध्यान आकर्षित करता था। अभ्यास खत्म करने के बाद, वह मेरे कमरे में आता था और मुझसे अपने खेल को बेहतर बनाने के लिए सुझाव मांगता था। वह हर जगह अपना बल्ला लेकर जाता था, ताकि अभ्यास कर सके।

कोच ने बताया कि एक बार अंडर-19 के नेशनल चैंपियनशिप में मैं पंजाब क्रिकेट टीम का असिस्सटेंट कोच था। टीम में नेहाल भी था। उन्हें बैटिंग में कोई परेशानी हुई। 12 बजे रात को मेरा दरवाजा किसी ने खटखटाया। मैंने देखा की नेहाल बाहर है और हाथ में बैट है। मैंने पूछा क्या हुआ। उसने कहा कि सर बैट में दिक्कत है और समझ में नहीं आ रहा है, कल मैच है, इसलिए आपके पास आ गया।

नेहाल के बचपन के कोच चरणजीत भंगू कहते हैं कि वह बहुत जल्दी सीखता था।

नेहाल के बचपन के कोच चरणजीत भंगू कहते हैं कि वह बहुत जल्दी सीखता था।

नेहाल का IPL करियर…

————————————–

IPL से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

ललित मोदी का आरोप- IPL में अंपायर फिक्सिंग होती थी

IPL के फाउंडर ललित मोदी ने एक पॉडकास्ट में कहा है कि टूर्नामेंट में अंपायर फिक्सिंग हुआ करती थी। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मालिक एन श्रीनिवासन तो CSK के मैचों में चेन्नई के अंपायर ही लगाते थे। यहां तक कि उन्होंने इंग्लैंड के एंड्रूय फ्लिंटॉफ को खरीदने के लिए ऑक्शन तक फिक्स कर दिया था। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link
#नहल #बटग #सख #इसलए #पत #लए #इनडर #बलग #मशन #करन #म #दर #जकर #परकटस #करत #थ #IPL #म #करड #म #बक
[source_link