शाजापुर में नैनावद गांव के पास बुधवार रात 9 बजे मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे एंबुलेंस की मदद से शाजापुर जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो
.
जिला अस्पताल की पुलिस चौकी में पदस्थ एसआई बाबूलाल डाबी ने बताया कि मृतक का नाम साेनू पता चला है। वह सिहोदा का रहने वाला था। टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाया जा रहा है।
#ननवद #क #पस #वहन #क #टककर #स #एक #क #मत #कस #गड़ #न #टककर #मर #पलस #अब #तक #पत #नह #लग #पई #shajapur #News
#ननवद #क #पस #वहन #क #टककर #स #एक #क #मत #कस #गड़ #न #टककर #मर #पलस #अब #तक #पत #नह #लग #पई #shajapur #News
Source link